सोशल मीडिया दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इस कोलाज के एक तस्वीर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके साथ उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के हत्यारे रियाज अत्तारी को देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद हैं। रियाज और गौस पर ही टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर लल्लू लाल यादव ने लिखा- “असली बात तो ये है कुछ समझे”
वहीं इस फोटो को इसी कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें अंग्रेजी के अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ पर 13 मई 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के साथ रियाज अत्तारी नहीं बल्कि हार्दिक पटेल (Hardik Patel) हैं।
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल होने पर हार्दिक पटेल का थप्पड़ से हुआ स्वागत?
इस न्यूज में बताया गया है कि हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि ओरिजिनल तस्वीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हार्दिक पटेल (Hardik Patel) हैं। हार्दिक पटेल की तस्वीर को फोटोशॉप करके रियाज अत्तारी की तस्वीर लगा दी गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है।
दावा- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ रियाज अत्तारी की फोटो
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक
- फैक्ट चेक: ज़ी न्यूज़ और बीजेपी के मंत्रियों ने कन्हैया लाल की हत्या पर फैलाया राहुल गांधी का भ्रामक वीडियो!
- फैक्ट चेकः राहुल गांधी और कश्मीरी हिन्दुओं को लेकर भ्रामक वीडियो वायरल
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
https://youtu.be/e8FeQZz3v-8