Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस ने मौलाना को नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया?

फैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस ने मौलाना को नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया?

Nupur Sharma

पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन दोनों लोगों को नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी बीच वीडियो को शेयर करते हुए कृष्णा मिश्र नामक एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ”कल #नूपुर शर्मा को धमकी दिया था #मौलाना ने..!!आज यूपी#पुलिस ने इसकी डोली उठा ली”

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फैक्ट चेक

InVID टूल और रिवर्स इमेज सर्च से हमें News24 के YouTube चैनल पर तीन मिनट एक सेकंड का एक वीडियो मिला। वीडियो का टाइटल है,”Nupur Sharma के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाला मौलाना Mufti Nadeem हुआ गिरफ्तार | Rajasthan”

इसके अलावा, हमें एएनआई ANI MP/CG/Rajasthanके वेरिफाइड टिवीटर अकाउंट से एक ट्वीट भी मिला जिसमें लिखा था कि, “राजस्थान | बूंदी पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप में दो मौलवियों को गिरफ्तार किया है । आगे जांच चल रही है।”

निष्कर्ष

इसलिए, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मौलाना को गिरफ्तार करने का दावा भ्रामक है। उसे राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

दावा: नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक: भ्रामक

Tagged: