सुप्रीम कोर्ट ने 1 जुलाई को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। बेंच में जिन जजों को शामिल किया गया उनमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला थे।
सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि जज जेबी पारदीवाला 1989-90 के बीच कांग्रेस के विधायक थे।
हिन्दू राष्ट्र संघ नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर लिखा”TV पर आकर देश से माफी मांगे नुपर” – सुप्रीम कोर्ट “कन्हैयालाल की हत्या के लिए नुपुर शर्मा जिम्मेदार” – सुप्रीम कोर्ट जज जे.बी पारदीवाला (कांग्रेस MLA 1989-90)
कुछ समझें ?”
फ़ैक्ट चेक:
इस दावे की जांच-पड़ताल के लिए DFRAC ने जस्टिस जेबी पारदीवाला की प्रोफाइल को चेक किया, जो सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां बताया गया है कि उनका जन्म साल 1965 में मुंबई में हुआ था। उनके पिता, दादा और परदादा सभी वकील थे। यहां यह भी ज़िक्र किया गया है कि जेबी पारदीवाला के पिता बुर्जोर कवासजी पारदीवाला सातवीं गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) रह चुके हैं।
गुजरात विधानसभा की वेबसाइट से पता चलता है कि बुर्जोर कावासजी पारदीवाला 1 जनवरी 1990 से 16 मार्च 1990 तक स्पीकर थे।
चुनाव आयोग की वेबसाइट में बुर्जोर कावासजी पारदीवाला के 1985 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीतने की जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से साफ़ है कि जस्टिस जेबी पारदीवाला के पहले कांग्रेस विधायक होने का दावा पूरी तरह ग़लत फर्जी हैं।
दावा : जज जेबी पारदीवाला1989-90 के बीच कांग्रेस विधायक थे
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: फ़ेक