सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवकों द्वारा शिवलिंग का अपमान किया जा रहा है। इन दोनों में से एक युवक शिवलिंग पर बीयर डाल रहा है, जबकि दूसरा युवक बगल में बैठकर बीयर पी रहा है। इस दौरान इन दोनों युवकों ने जूता भी पहना हुआ है।
कई लोगों ने इस वीडियो को मुस्लिम एंगल देकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं कई लोग इन दोनों युवकों को जिहादी करार दे रहे हैं। दीपक शर्मा नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “शिवलिंग पर बियर डालकर हिन्दुओ की भावनाओ को भड़काया जा रहा है, कृपया संज्ञान ले यह दो जिहादी जनता के हाथ चढ़ गए तो संबिधान का रोना रोयेंगे लोग चंडीगढ़ का वीडियो बताया जा रहा यह @DgpChdPolice @PMOIndia @dgpup @Uppolice”
https://twitter.com/Deepakhindu30/status/1540349139946418180/
वहीं इन युवकों को जिहादी बताते हुए कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को शेयर किया है।
https://twitter.com/RakeshpdmPandit/status/1540545553552969728/
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहा वीडियो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। इसलिए हमने घटना के संदर्भ में जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर सिंपल सर्च किया। इस दौरान हमें हिन्दी के अखबार ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों आरोपियों का नाम दिनेश और नरेश है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों युवक सब्जी बेचने का काम करते हैं।
वहीं कई अन्य समाचार चैनलों, वेबसाइटों और अखबारों की रिपोर्ट में भी इन दोनों का नाम नरेश और दिनेश बताया गया है। दोनों आरोपी हिन्दू समुदाय के ही हैं।
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से साबित होता है कि जुते पहनकर शिवलिंग पर बीयर डालकर अपमान करने वाले आरोपी मुस्लिम नहीं हैं। यह दोनों युवक हिन्दू समुदाय के ही हैं। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- मुस्लिम युवकों ने शिवलिंग पर बीयर डालकर किया अपमान
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक