इंटरनेट पर एक खबर वायरल हो रही है कि कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच एक फेसबुक यूजर कनक लता ने Surender Sharma की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Comedian Surinder Sharma Died: पंजाबी मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन, कवि और लेखक सुरिंदर शर्मा (Surinder Sharma) अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुरिंदर शर्मा के निधन की खबर से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अब तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. सुरिंदर शर्मा कई पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शोज में काम किया है, वह पंजाबी मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम थे.”
इसी तरह कई और यूजर्स ने इस खबर को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद का बयान- गांधी जी ने करवाई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या!
फैक्ट चेक:
हमारे फ़ैक्ट चेक विश्लेषण पर, हमें सुरिंदर शर्मा का उनके वेरिफाइड फ़ेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला। वीडियो में वह खुद अपनी मौत की सभी अफवाहों का खंडन करते हैं।
निष्कर्ष
इसलिए, कॉमेडियन Surender Sharma के निधन की खबर झूठी है। दरअसल, एक अन्य पंजाबी कलाकार सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया था। पर, कई सोश्ल मीडिया यूसर्स गलत तस्वीर के साथ कमेडियन सुरेन्द्र शर्मा क निदान की भ्रामक खबरे पोस्ट कर रहे है।
दावा: कॉमेडियन Surender Sharma का निधन
द्वारा दावा किया गया: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता फैक्ट चेक : फेक |