Home / Misleading / फैक्ट चेक: जानिए संजय राउत के रोते हुए वीडियो के पीछे की सच्चाई।

फैक्ट चेक: जानिए संजय राउत के रोते हुए वीडियो के पीछे की सच्चाई।

शिवसेना नेता संजय राउत के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं.

लोग दावा कर रहे हैं कि वह इंटरव्यू में रो रहे हैं क्योंकि इंटर्व्यूवर ने पार्टी में राजनीतिक संकट के बारे में पूछा।

कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को व्यंग्यात्मक तरीके से इसी कैप्शन के साथ अपलोड कर रहे हैं, जिसमें लिखा है, “भक्तों ने नटखट रोया”

ट्विटर पर पोस्ट को इसी तरह के कैप्शन के साथ देखा गया।

https://twitter.com/Narpats62770513/status/1540022984710139904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1540022984710139904%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdfrac.org%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D16367action%3Dedit

फैक्ट चेक:

DFRAC ने संजय राउत के हाल के इंटरव्यू की तलाश की और उन्हें आजतक के आधिकारिक YouTube चैनल पर पाया।

हम मूल वीडियो में संजय राउत को रोते हुए नहीं देख पाए, वायरल वीडियो एक स्नैपचैट फिल्टर का परिणाम है जो जेन जेड के बीच प्रसिद्ध है। यह ट्रेंड इन दिनों वायरल है कि इस तरह के कई मॉर्फ्ड  वीडियो अलग-अलग शख्सियतों की सोशल मीडिया साइट्स पर देखे जा सकते हैं।

इसी तरह संजय राउत का वायरल वीडियो रोते हुए फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।

निष्कर्ष:

राउत का रोता हुआ  चेहरा आज तक के यूट्यूब चैनल पर मिले मूल वीडियो में नहीं है और इसे स्नैपचैट फिल्टर का उपयोग करके वायरल वीडियो में जोड़ा गया है।

 

Claim Review : शिवसेना नेता संजय राउत के इंटरव्यू का एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं।

Claimed by: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।

फैक्ट चेक: भ्रामक

Tagged: