सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता कि ओवर ब्रिज पर एक के बाद एक (यके बाद दीगरे) मोटर साइकल सवार धड़ा धड़, धड़ाम हो रहे हैं।
दीपक निकोसे नामक यूज़र ने कैप्शन,“Today at Sanpada station. @ndtv” (सानपाड़ा स्टेशन पे आज का दृश्य) के साथ वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक के बाद एक, लगभग नौ-दस बाइक सवारों के फिसलन के कारण गिरने का दर्दनाक मंज़र देखा जा सकता है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमें जियो न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक,“WATCH: Multiple motorcyclists fall on slippery Karachi roads amid rain” (देखें: बारिश के बीच फिसलन भरी कराची सड़कों पर कई मोटरसाइकिल सवार गिरे) है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ ये वीडियो मुम्बई के सानपाड़ा स्टेशन का नहीं है, बल्कि ये पाकिस्तान के कमर्शियल कैपिटल सिटी कराची का है।
वहीं, हमें वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल कैपिटल टीवी पर भी यही वीडियो मिला, जिसे उर्दू में शीर्षक,“कराची में बारिश के बाद फिसलन, कई मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार” के साथ 23 जून 2022 को अपलोड किया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि फिसलन के कारण बाइक सवारों के गिरने का वीडियो सानपाड़ा स्टेशन (मुम्बई) का नहीं, बल्कि ये पाकिस्तान के शहर कराची का है, इसलिए यूज़र्स, इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा: सानपाड़ा स्टेशन पे फिसलन के कारण कई बाइक सवार दुर्घटना का शिकार
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई और मारपीट?, पढ़ें- फैक्ट चेक
- फेक्ट चेक: कराची में CNG पंप पर हुए ब्लास्ट के वीडियो को त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर किया जा रहा वायरल
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)