Home / Misleading / फैक्ट चेक: Aaditya Thackeray को लेकर ज़ी न्यूज, इंडिया TV सहित कई मीडिया चैनलों ने फैलाया झूठ

फैक्ट चेक: Aaditya Thackeray को लेकर ज़ी न्यूज, इंडिया TV सहित कई मीडिया चैनलों ने फैलाया झूठ

Aaditya Thackeray

महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर गतिरोध जारी है। पार्टी के कई विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी रुख अख्तियार करते हुए गुवाहाटी के होटल में ठहरे हैं। शिवसेना विधायकों के इस बगावत से ना सिर्फ महाराष्ट्र सरकार खतरे में आ गई बल्कि शिवसेना में भी दोफाड़ होने की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं शिवसेना इस डैमेज को कंट्रोल करने में जुटी है।

मेनस्ट्रीम मीडिया इस पूरे घटनाक्रम की पल-पल की खबरें ब्रेकिंग न्यूज के साथ दर्शकों को परोस रही है। इस दौरान मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और कैबिनेट मंत्री Aaditya Thackeray को लेकर एक भ्रामक खबर फैलाई गई। मीडिया चैनलों ने बड़ी-बड़ी ब्रेकिंग चलाते हुए दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीटर बायो से मंत्री शब्द हटा लिया है। इस संदर्भ में इंडिया टीवी ने ब्रेकिंग न्यूज चलाई।

वहीं Zee News English ने इस खबर के कैप्शन में लिखा, “आदित्य ठाकरे ने ट्विटर बायो बदल दिया, उन्होंने मंत्री पद को हटा दिया | महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर यह अपडेट देखें।”

 

इसी तरह, एक ट्विटर यूजर सुधीर सूर्यवंशी ने @NewIndianXpress और @TheMornStandard को टैग करते हुए लिखा, “दिलचस्प: आदित्य ठाकरे ने अपना ट्विटर प्रोफाइल स्टेटस बदल दिया, मंत्री को हटा दिया, बस युवाओं की आवाज लिख दी…।”

 

वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर इस तरह के दावे को शेयर किया है।

फैक्ट चेकः

इस संदर्भ में पड़ताल के लिए हमने आदित्य ठाकरे के प्रोफाइल की जांच की। हमें आदित्य ठाकरे के बायो में वाकई में मंत्री शब्द लिखा नहीं मिला। इसके बाद और जांच करने पर हमे शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट मिला। प्रियंका ने दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने कभी भी मंत्री शब्द को अपने बायो में लिखा ही नहीं था।

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की तारीफ करते ऑस्ट्रेलियाई पीएम का पुराना वीडियो वायरल

प्रियंका चतुर्वेदी के इस दावे के बाद हमने आदित्य ठाकरे के बायो की जांच की। हमने उनके बायो को लेकर 2019 और 2020 का आर्काइव देखा। 2019 और 2020 में भी आदित्य ठाकरे ने अपने बायो में कैबिनेट मंत्री पद नहीं लिखा था।

 निष्कर्षः

हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कभी भी अपने ट्विटर बायो में मंत्री शब्द लिखा नहीं था। इसलिए इंडिया टीवी और ज़ी न्यूज इंग्लिश सहित मेनस्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा भ्रामक है।

दावा-Aaditya Thackeray ने ट्विटय बायो से मंत्री शब्द हटाया

दावाकर्ता- ज़ी न्यूज इंग्लिश और इंडिया टीवी

फैक्ट चेक- भ्रामक

Tagged: