फ़ैक्ट चेक: अमूल का बैनर सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल? जानिए, पीछे की कहानी 

Fact Check hi Featured Misleading

अमूल (Amul) भारत का ऐसा ब्रांड है कि यहां बच्चा बच्चा अमूल के बारे में जानता है। सोशल मीडिया साइट्स पर अमूल का एक बैनर जमकर वायरल हो रहा है। 

Sanjay Padha नामक यूज़र ने अमूल के बैनर का एक फ़टो शेयर किया है। इस तस्वीर में किसी हाइवे ओवर ब्रिज और मेट्रो लाइन के बीच शानदार अमूल (Amul) का एक बैनर नज़र आ रहा है, जिसमें लिखा है,“नाना ने खाया, दादी ने खाया, पापा ने खाया, मम्मी ने खाया, आओ बहना तुम भी खा लो, जीजू को भी यहां बुला लो।”

Facebook Screenshot

साथ ही इसमें देखा जा सकता है कि अंग्रेज़ी में लिखा हुआ है, फ़ेसबुक कहता है, इस पोस्टर को पोस्ट ना करो। फेसबुक! इस पोस्टर में ग़लत क्या है? कुछ ना कहकर सबकुछ कह देने की अद्भुत क्रिटिविटी!

फ़ैक्ट चेक: 

इस बैनर की हक़ीक़त जानने के लिए हमने इस तस्वीर के बैनर वाले हिस्से को रिवर्स सर्च इमेज किया तो हमें ये पोस्टर अमूल कूप के वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से में कैप्शन “#Amul Topical: Priyanka Gandhi joins politics!” (प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में रखा क़दम) के साथ 24 जनवरी 2019 को किये गये एक ट्वीट में मिला। 

इस पोस्टर में प्रतिकात्मक रूप से कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी  (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिखाया गया है कि राहुल एक हाथ से केक ख़ुद भी खा रहे हैं और अपनी बहन प्रियंका को भी दूसरे हाथ से एक पीस दे रहे हैं। पोस्टर में हिंग्लिश में लिखा है, ‘Family Stree!, Amul for Bhais & Behens.’

 

निष्कर्ष: 

अमूल (Amul) द्वारा कहीं किसी हाइवे के किनारे इस तरह का कोई बैनर नहीं लगाया है। ये एक फ़ोटेशॉप्ड इमेज है, जिसे यूज़र भ्रामकता के साथ शेयर कर रहे हैं। 

दावा: हाइवे ओवर ब्रिज और मेट्रो लाइन के बीच अमूल का बैनर

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स 

फ़ैक्ट चेक: भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)