सोशल मीडिया साइट्स पर मशहुर मैगज़ीन द् अटलांटिक का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के बारे में अशोभनीय अंदाज़ में ख़बर लिखी गई है।
Rick Bomstein नामक ट्विटर यूज़र ने @TheAtlantic को टैग करके कैप्शन,“(ये शीर्षक) कभी मत बदलना।” के साथ द् अटलांटिक मैगज़ीन का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है।
इस स्क्रीनशॉट में हेडलाइन,“The Heroism of Biden’s Bike Fall”(अमेरिकी राष्ट्रपति का हीरोइज़्म धड़ाम) और सब-हेडलाइन में,“The President gracefully illustrated an important lesson for all Amâţicans – when we fall , we must get back i up.” है, जिसका लगभग हिंदी अनुवाद इस तरह किया जा सकता है कि राष्ट्रपति ने सभी अमरीकियों को एक महत्वपूर्ण सबक़ पर्दान किया है- जब हम गिरते हैं, तो हमें वापस उठ खड़े होना चाहिए।
mallen2010 यूज़र ने भी कैप्शन,“I saw this. Now you have to.” (मैंने इसे देखा। अब आपको करना है।) के साथ वही ट्वीट स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
Hon Edwardus Scottus नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर यही स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे द् अटलांटिक के इस स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए हमने द् अटलांटिक के ट्विटर अकाउंट को स्क्रोल किया, मगर हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
इसके बाद हमने द् अटलांटिक मैगज़ीन की वेबसाइट पर विज़िट किया तो हमें यहां एक स्पष्टीकरण मिला, जिसमें बताया गया है। यदि आपने सोशल मीडिया पर ‘अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden का की हीरोइज़्म धड़ाम’ से द् अटलांटिक का शीर्षक देखा है, तो यह वास्तविक नहीं है। ऐसा लगता है कि यह द अटलांटिक डेली के इस संस्करण की पैरोडी है- और यदि हां, तो यह बहुत अच्छा है- लेकिन अटलांटिक ने हक़ीक़त में इसे प्रकाशित नहीं किया है।
ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले साइकलिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden गिर गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए, ये फर्ज़ी ख़बर गढ़ी गयी है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि द् अटलांटिक मैगज़ीन अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के बारे में इस तरह की कोई ख़बर पब्लिश नहीं की है, इसलिए यूज़र्स इसे फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा: द् अटलांटिक ने लिखा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden का हीरोइज़्म धड़ाम’
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- फैक्ट-चेक: शी जिंगपिंग ने चीन को लेकर किया झूठा दावा, जानें क्या है हक़ीक़त
- फैक्ट चेक: क्या जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को नज़रअंदाज़ किया और अभिवादन किए बिना चल दिए?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)