केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनें और बस फूंक दिए हैं, साथ ही कई जगहों पर तोड़-फोड़ और पथराव की घटनाएं भी सामने आई थीं। इन घटनाओं के बीच भारत बंद बुलाया गया है।
वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस 10 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कहते हैं- “अब ये लड़ाई शुरू हुई है। आने वाले समय में आपको दिखेगा। हिन्दुस्तान में आग लगेगी।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्योलाल जाट नामक के फेसबुक यूजर ने लिखा- “हिंदुस्तान में आग लगेगी…राहुल ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से देश को चेतावनी दी थी, लन्दन में इसी बात को दोहराया। यूपी में पुलिस ने सेना में भर्ती होने वाले नौजवान बन कर तोड़ फोड़ करने वाले जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है उनमें कई कांग्रेस के नेता है। आग लगायी जा रही है।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मई 2022 को अपलोड किया गया मिला। यह वीडियो कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर का है।
इस वीडियो के 29:20 से 30:14 मिनट तक के हिस्से में सुना जा सकता है कि राहुल गांधी कहते हैं- “यह विचारधारा की लड़ाई है। यह आसान लड़ाई नहीं है। यह राजनैतिक लड़ाई भी नहीं है। यह देश के भविष्य की लड़ाई है और देश को बचाने की लड़ाई है। और आपको दिखेगा, अब ये लड़ाई शुरु हुई है। आने वाले समय में आपको दिखेगा, हिन्दुस्तान में आग लगेगी। मैंने कोविड की बात की थी, याद रखो। मैं बता रहा हूं। जितना ये इंस्टीट्यूशंस को तोड़ेंगे, जितना ये हमारे स्टेट्स के बीच में, धर्मों के बीच में, जातियों के बीच कन्वरसेशन्स को दबाएंगे, उतनी जोरों से आग लगेगी।”
राहुल गांधी के वायरल वीडियो के इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि उनका संदर्भ देश के अंदर हो रही गतिविधियों पर था।
वहीं जब हमने श्योलाल जाट का प्रोफाइल का विजिट किया था तो पाया उसके 34,500 फॉलोवर्स हैं। उसके फेसबुक से लगातार फेक और भ्रामक न्यूज फैलाया जाता है। उसने बिहार में अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक भ्रामक वीडियो पोस्ट किया है। उसने लिखा- “जब “अग्निपथ” पर चलने “अग्निवीरों” की बात आती है तो जेहन में सबसे पहले ऐसे “अग्निवीर” ही क्यों आ जाते हैं।”
फैक्ट चेकः
इस वीडियो की सत्यता के लिए जब हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो 28 जनवरी 2022 को Principle Of News द्वारा अपलोड किया गया है। यह वीडियो अग्निपथ के विरूद्ध प्रदर्शन का नहीं, बल्कि बिहार में RRB-NTPC में भर्ती में धांधली को लेकर किए गए प्रदर्शन का है।
वहीं इस आईडी से एक और भ्रामक पोस्ट किया गया है। दो पहाड़ों के बीच स्थित पहाड़ी में शिवलिंग की तस्वीर को शेयर करते हुए श्योलाल जाट ने लिखा- “#अद्भुत,#अकल्पनीय … वो #शांत भी है #प्रचंड भी, वो #आरंभ भी है और #अंत भी ।। #दक्षिणी भारत में दो #पहाड़ो के बीच स्थित ये #शिवलिंग देखो, हमारे #पूर्वजों ने कितनी मेहनत से अद्भुत व महान #वास्तुकला का हम सबको परिचय करवाया है, और #विरासत में इतने अद्भुत और #आश्चर्य_चकित कर देने वाले #अजूबे हमारे लिए छोड़कर गए है ।जिसका कोई नहीं उपाय उसका ॐ नमः शिवाय ।। #हर_हर_महादेव”
फैक्ट चेकः
इस फोटो का फैक्ट चेक के लिए हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह फोटो pinterest.com की वेबसाइट पर मिली। इस वेबसाइट के मुताबिक यह फोटो नॉर्वे की है।
निष्कर्षः
हमारी पड़ताल से साबित होता है कि श्योलाल जाट नामक का फेसबुक यूजर लगातार फेक और भ्रामक सूचनाओं फैलाता रहता है।