सोशल मीडिया पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा पाकिस्तान को राहत दिए जाने की खबर वायरल हो रही है। इस खबर को देश के प्रमुख मीडिया हाउसों द्वारा भी प्रकाशित किया गया। ‘आज तक’ ने अपनी वेबसाइट पर शीर्षक- “Pakistan FATF Grey List News: पाकिस्तान को बड़ी राहत, FATF की ग्रे लिस्ट से हटा नाम” से प्रकाशित किया है।
आज तक पत्रकार गीता मोहन द्वारा लिखे गए इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि- “पाकिस्तान को बड़ी राहत मिल गई है. उसे FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने का फैसला बर्लिन (जर्मनी) में चल रही मीटिंग में लिया गया है. बता दें कि आज बैठक का आखिरी दिन है और पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान को राहत मिल जाएगी”
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे इस दावे की सत्यता की जांच के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमें ‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को शीर्षक- “FATF retains Pakistan on its ‘grey’ list; to conduct on-site visit” दिया गया है, जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “FATF ने पाकिस्तान को ‘ग्रे’ सूची में बरकरार रखा, करेंगे साइट विजिट” है।
वीकिपीडिया के अनुसार- ‘आज तक’ और ‘इंडिया टुडे’ दोनों ही ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ का हिस्सा हैं और ‘आज तक और इंडिया टुडे’ पर इन दोनों रिपोर्ट को लिखने वाली पत्रकार का नाम ‘गीता मोहन’ ही है।
‘दैनिक भाष्कर’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक-“FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा PAK:फाइनेंशियल टास्क फोर्स ने कहा- टेरर फाइनेंस पर सख्त कदम जरूरी, ऑन साइट वेरिफिकेशन करेंगे” था।
इस रिपोर्ट में दिया गया है कि- “चार साल बाद भी पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स, यानी FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं निकल सका। शुक्रवार देर रात FATF ने एक बयान में साफ कर दिया कि पाकिस्तान को टेरर फाइनेंस रोकने के लिए अब भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है। संगठन के मुताबिक- हम ऑन साइट वेरिफिकेशन करेंगे ताकि टेरेरिज्म पर लगाम जमीनी स्तर पर भी नजर आए। पाकिस्तान ने 34 शर्तें पूरी की हैं, लेकिन हम इनको वेरिफाइ करेंगे।”
इस रिपोर्ट में यह भी दिया गया है कि- “FATF ने कहा है कि वो ऑन साइट वेरिफिकेशन करेगा। इसके मायने ये हुए कि FATF टीम पाकिस्तान के बैंकिंग सेक्टर और टेरर फाइनेंसिंग के तमाम लूप होल्स की जांच करेगी। अगर जमीन पर सुधार नजर आया तो अगली मीटिंग में शायद पाकिस्तान को इस लिस्ट से निकाल दिया जाए।”
वहीं ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर भी प्रकाशित एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। जिसका शीर्षक- “पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से तुरंत नहीं हटाया जाएगा, विजिट करने के बाद होगा फैसला” था।
निष्कर्ष:
DFRAC द्वारा तमाम मीडिया हाउसों द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स का विश्लेषण करने के बाद निष्कर्ष सामने आ रहा है कि ‘आज तक’ द्वारा शेयर की गई जानकारी भ्रामक है। क्योंकि इस संदर्भ में कई मीडिया हाउसों ने पाकिस्तान का नाम FATF की ग्रे लिस्ट से हटाने के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। बल्कि इन मीडिया हाउसों के मुताबिक पाकिस्तान अभी भी FATF की ग्रे लिस्ट में है।
दावा– पाकिस्तान को FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटा दिया
दावाकर्ता- आज तक
फैक्ट चेक- भ्रामक