Western countries

फैक्ट चेकः अमेरिकी और पश्चिमी देशों का 2050 तक पतन होने का भ्रामक दावा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

फेसबुक पर सीएनएन न्यूज की एक खबर का स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है। इस स्क्रीन शॉट में चीन की कुटिलता को लेकर दावा किया जा रहा है। स्क्रीन शॉट में लिखा है कि- “अमेरिका और पश्चिमी यूरोप का 2050 तक सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय संघर्ष के कारण पतन हो जाएगा। चीन के नेता बहुसंस्कृतिवाद को “सांस्कृतिक आत्महत्या” के रूप में देखते हैं और मानते हैं कि पश्चिम इसकी वजह से तबाह हो रहा है।”

इस स्क्रीन शॉट को ट्वीट करने वाले ‘लॉर्ड माइल्स रूटलेज एडवेंचर्स’ ने लिखा- “आधे लोग सोचते हैं कि चीन बर्बाद हो रहा है जबकि आधे लोग यह सोचते हैं कि चीन बहुत तरक्की कर रहा है। हालांकि जो यह सोचता है कि पश्चिम बहुत तरक्की कर रहा है उसे नजरअंदाज करना चाहिए।”

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट की पड़ताल के हमने सबसे सीएनएन न्यूज के ट्वीटर हैंडल की जांच की। लेकिन हमें ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं मिला। इसके बाद हमने वायरल पोस्ट के कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। लेकिन हमें वहां भी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली।

निष्कर्षः

हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया चीन को लेकर किया जा रहा दावा फेक है।

दावा- 2050 तक अमेरिकी और पश्चिमी देश तबाह हो जाएंगे

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- फेक