सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खून से लथपथ एक पुलिसकर्मी की डेडबॉडी पड़ी है। लाश के चारों तरफ भीड़ लगी है, जिसमें कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में एक शख्स द्वारा दूसरे शख्स पर गुस्से में बात करते हुए देखा जा सकते हैं।
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस पुलिसकर्मी को मुस्लिम समुदाय द्वारा मारा गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पं. वरुण पाराशर (@VarunPa15556594) ने ट्विट किया- “कोलकाता में मुस्लिम दंगाइयों ने पुलिस वाले को मार डाला,, उसके बाद उसके साथी को भी धमकी दे रहे है। @ममता बनर्जी”
वहीं एस.एस.नौहवार (@Sonvir_Singh12) नामक यूजर ने ट्वीट किया- “Just in कोलकाता में दंगाइयों ने पुलिस वाले को मार डाला, उसके बाद उसके साथी को भी धमकी दे रहे है। कोई बंगाली कु@या को टैग करो भाई।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो वीडियो का फैक्ट करने के लिए DFRAC की टीम में वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें “NDTV” के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 10 जून 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो को कैप्शन- “Cop Opens Fire Outside Bangladesh High Commission In Kolkata, Kills Self” जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर पुलिसवाले ने की फायरिंग, की आत्महत्या” है।
NDTV की इस रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने आज खुद को गोली मारने से पहले कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग की चपेट में आई एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई।
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक और झूठा है। पुलिसवाले की मौत किसी प्रदर्शनकारी की गोली से नहीं उसके द्वारा की गई आत्महत्या दिखाई पड़ती है।
दावा- बंगाल में मुस्लिमों ने पुलिसकर्मी को जान से मार डाला
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक