जानिए, क्या है बुल्डोज़ किये गए घरों की तस्वीरों के पीछे की सच्चाई? जिन्हें सलमान खुर्शीद ने किया है शेयर

Fact Check hi Featured Misleading

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के अकाउंट द्वारा कुछ तस्वीरें बुलडोज़रलैंड की बताकर शेयर की गईं हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई घरों को बुल्डोज़र से क्रुरतापूर्वक गिराया जा रहा है।

उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट किया,”यूक्रेन नहीं, ये बुलडोज़रलैंड के उन्नाव और फ़र्रूख़ाबाद की तस्वीरें हैं।”-(हिन्दी अनुवाद)

 

ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा,”@salman7khurshid द्वारा शेयर की गई चौंकाने वाली उन्नाव और फर्रुखाबाद की तस्वीरें। ऐसा भ्रष्टाचार था कि लोगों ने 2-3 मंजिला अवैध घर/अपार्टमेंट्स बना लिए थे महंत जी @myogiadityanath।”-(हिन्दी अनुवाद)

Tweet Screenshot

फ़ैक्ट चेक:

वायरल हो रही इन तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने अलग-अलग तस्वीरों को रिवर्स सर्च इमेज किया। हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट “अतिक्रमण अभियान चला” शीर्षक के साथ मिली। इसी रिपोर्ट में उन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें कांग्रेस नेता (Salman Khurshid) द्वारा शेयर किया गया है। ये तस्वीरें उन्नाव की हैं, लेकिन साल 2016 की हैं।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा शेयर की गई तस्वीरें भ्रामक हैं क्योंकि वायरल हो रही तस्वीरें वर्ष 2016 की हैं।

दावा: सलमान खुर्शीद के अकाउंट से शेयर की गईं, बुल्डोज़र से गिराए गए घरों की कुछ तस्वीरें, वायरल

दावाकर्ता: सलमान खुर्शीद

फैक्ट चेक: भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)