सोशल मीडिया साइट्स पर दिनदहाड़े एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यूज़र्स इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि रोहिंग्या मुसलमानों ने एक हिंदू व्यक्ति की हत्या की है।
एक यूज़र @KNMishra_ ने कैप्शन,“ तड़पती गर्मी में भरी दोपहर को रोहिंग्या मुसलमानों ने हिन्दू युवक को पत्थरों से पीट पीट कर मारा, जब तक उसकी सांसे रुकी नहीं तब तक पीटते रहे, अंत में उसे चाकू से चीर दिया ताकि बचने की कोई संभावना ना रहे, सभी रोहिंग्याओं को देश से बाहर करे सरकार” साथ एक वीडियो ट्वीट किया है।
इसी तरह कई और यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक:
वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को InVid टूल का इस्तेमाल करते हुए सर्च करने पर हमें YouTube पर इसी तरह का एक वीडियो मिला। टाइम्स ऑफ इंडिया ने 4 जून, 2022 को इस वीडियो को शीर्षक “वायरल वीडियो: दिल्ली के आज़ादपुर में दो भाइयों ने एक शख़्स को बर्बरता से मार डाला” के साथ अपलोड किया है।
इसके अलावा, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि घटना आदर्श नगर, नई दिल्ली की है। यहां एक 28 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर दो भाइयों द्वारा हत्या कर दी गई थी। आरोपी भाइयों की पहचान राहुल और रोहित काली के रूप में हुई है। पीड़ित, नरेंद्र उर्फ बंटी और राहुल पहले डकैती और स्नैचिंग के मामलों में भी शामिल थे।”
निष्कर्ष:
वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से किया जा रहा दावा कि रोहिंग्या मुसलमानों ने एक हिंदू की हत्या कर दी, ग़लत और भ्रामक है।
दावा: रोहिंग्या मुसलमानों ने एक हिंदू को मारा
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक
- #INDIANMUSLIMGENOCIDEALERT और IAMC का भारत विरोधी एजेंडा
- फैक्ट चेकः दिल्ली के रोहिंग्या कैंप की पुरानी तस्वीर को त्रिपुरा हिंसा का बताकर किया वायरल
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)