सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की औरतों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इन महिलाओं की एक भीड़ द्वारा पिटाई की गई है और उनके कपड़े उतारकर उन्हें नंगा कर दिया गया।
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए पंडित कल्किराम नाम के यूजर ने लिखा- “पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ हो रही बर्बरता का दृश्य विचलित करता है। मानवता की वकालत करने वाला @UN और इस्लामी जगत का नेतृत्व करने वाले @OIC_OCI सहित दुनिया के तमाम इस्लामिक देशों से क्या न्याय की उम्मीद की जा सकती है। @HumaneSociety @UNHumanRights @POTUS”
https://twitter.com/Pt_kalkiram/status/1534759981970427906?s=20&t=qtyM86_DCKh3-8fNq74v4w
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता के दावे के लिए हमारी टीम ने पड़ताल की। हमनें सबसे कुछ की वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ‘न्यूज-18 हिन्दी’ की वेबसाइट पर 10 दिसंबर 2021 को शीर्षक- “पाकिस्तान से सामने आया शर्मनाक वीडियो, चोरनी बता सड़क पर उतारे लड़कियों के कपड़े” से प्रकाशित किया गया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के फैसलाबाद में कूड़ा बिनने वाले इन महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाकर एक दुकानदार द्वारा उनके साथ अमानवीयता की गई। इस रिपोर्ट में प्रकाशित किए गए कई स्क्रीन शॉट से उन्हीं महिलाओं की फोटो लगाई गई है, जो वायरल वीडियो में हैं। इस रिपोर्ट में कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है कि ये महिलाएं हिन्दू समुदाय की हैं। वहीं इस घटना की कई अन्य वेबसाइटों और मीडिया हाउसों ने कवरेज किया है। लेकिन कहीं भी यह नहीं लिखा गया है कि ये हिन्दू समुदाय की महिलाएं हैं।
वहीं इस घटना पर पाकिस्तान की पत्रकार रीम खुर्शीद ने भी 7 दिसंबर 2021 को ट्वीट किया था और घटना की आलोचना की थी।
https://twitter.com/ReemKhurshid/status/1468194858930249738?s=20&t=0s-fZxFYihHb8OF4mcqcmw
वीडियो में जिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है उनके द्वारा “हाय अल्लाह” कहा जा रहा है। जिससे यह प्रदर्शित हो रहा है कि महिलाएं शायद मुस्लिम समुदाय की ही हैं।
निष्कर्षः
DFRAC की पड़ताल से साबित होता है कि जिन महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है वह हिन्दू समुदाय की नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं की नंगा कर की गई पिटाई
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक
- DFRAC EXCLUSIVE: पाकिस्तानी मीडिया का भारत विरोधी प्रोपेगैंडा, फेक और भ्रामक खबरों का लिया जा रहा सहारा
- फैक्ट चेकः पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो का शिव मंदिर में पूजा करने का पुराना वीडियो वायरल
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)