सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे वह नींबू-मिर्ची लगाते हुए देखे जा सकते है। तस्वीर के साथ दावा किया गया कि राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले के जवाब में देश की सीमा पर नेपाल, नींबू मिर्ची लगाई है।
एक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “हमारे देश के रक्षा मंत्री हमारे लिए कितना सब कुछ कर रहें है आप लोग भी अपने को नींबू मिर्ची बांधकर सुरक्षित कर लो।”
इस तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ कई अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त वायरल तस्वीर के साथ किए गए दावे की पड़ताल करने के लिए हमारी टीम ने सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान टीम को न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, राजनाथ सिंह तस्वीर में फ्रांस से खरीदे हुए पहले लड़ाकू विमान राफेल की शस्त्र पूजा करते हुए देखे जा सकते है।
इस सबंध में टीम को इकोनॉमिक टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली। 8 अक्टूबर 2019 को अपलोड किए गए वीडियो में साफ तौर पर राजनाथ सिंह को शस्त्र पूजा करते हुए देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
दोनों तस्वीरों को एक साथ देखने पर साफ हो जाता है कि राफेल की शस्त्र पूजा वाली तस्वीर को एडिट किया गया है। ऐसे में राजनाथ सिंह की चीन और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले के जवाब में देश की सीमा पर नेपाल, नींबू मिर्ची लगाने वाली तस्वीर फेक है।
दावा: चीन-पाकिस्तान के हमलों के जवाब में राजनाथ सिंह ने देश की सीमा पर लगाई नींबू मिर्ची
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेक: फेक