राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे आरएसएस की वेशभूषा में कुछ युवा खड़े है और एक महिला को गुजरते देखा जा सकता है। दावा किया गया कि ये महिला ब्रिटेन की महारानी है।
एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “ब्रिटेन माता की जय। यह फोटो बड़ी मुश्किल से हाथ लगा है, हर फोन तक पहुंचना चाहिए। सब को पता चले देश का गद्दार कौन है। #जब पुरा देश अंग्रेजों से लड़ रहा था, तब कुछ गद्दार इंगलैंड कि रानी को सलामी दे रहे थे। सुना है इनके वंशज खुद को देशभक्त कहते हैं।”
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। ये तस्वीर हमें Deccan Chronicle और Jagran की वेबसाइट पर मिली। जिसे 26 फरवरी 2015 को प्रकाशित किया गया।
इसके अलावा हमने जब ब्रिटेन की महारानी वाले हिस्से को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। तो हमें सीएनएन की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे तस्वीर के लिए इमेज क्रेडिट में गेटी इमेजेज को दिया गया है।
कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें ये तस्वीर गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर मिली। जहां तस्वीर के बारे में बताया गया कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 2 फरवरी 1956 को अपने राष्ट्रमंडल दौरे के दौरान, कडुना हवाई अड्डे, नाइजीरिया में नव-नामित क्वीन्स ओन नाइजीरिया रेजिमेंट, रॉयल वेस्ट अफ्रीकन फ्रंटियर फोर्स के पुरुषों का निरीक्षण किया।
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। साथ ही तस्वीर के साथ किया गया दावा फेक है।