सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वाटरपार्क में एक महिला स्लाइडिंग कर रही है, इसी दौरान वह एक युवक के टकरा जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो कानपुर के मंधना स्थित ड्रीम लैंड ब्लू वर्ड थीम पार्क का है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इस दुर्घटना में युवक की मौत भी हो गई थी।
ABI News Agency नामक यूजर ने लिखा- “#UttarPradesh #कानपुर नगर, कानपुर के मंधना में स्थित ड्रीम लैंड ब्लू वर्ड थीम पार्क में बीते एक महिला के स्लाइडिंग करने के दौरान नीचे आते वक्त पानी में खड़े युवक से जोरदार टकराई. महिला की टक्कर लगते ही युवक के सिर से निकला खून अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक की हुई मौत. @DMKanpur”
#UttarPradesh #कानपुर नगर
कानपुर के मंधना में स्थित ड्रीम लैंड ब्लू वर्ड थीम पार्क में बीते एक महिला के स्लाइडिंग करने के दौरान नीचे आते वक्त पानी में खड़े युवक से जोरदार टकराई
महिला की टक्कर लगते ही युवक के सिर से निकला खून अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक की हुई मौत@DMKanpur pic.twitter.com/ZxpkUQeYY0— ABI News Agency (@ABINewsAgency) June 4, 2022
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे कानपुर का बताया है।
#कानपुर
लखनऊ के बाद कानपुर मे हुआ वही हादसा….ब्लू वर्ड थीम पार्क में स्लाइडिंग कर रही महिला युवक से टकराई…
टक्कर लगने से युवक की मौके पर हुई मौत..
लाइव मौत का वीडियो हुआ वायरल। pic.twitter.com/0wDKNcuDHb
— vikas tiwari (@journovikas) June 3, 2022
#कानपुर
लखनऊ के बाद कानपुर मे हुआ वही हादसा….ब्लू वर्ड थीम पार्क में स्लाइडिंग कर रही महिला युवक से टकराई…
टक्कर लगने से युवक की मौके पर हुई मौत..
लाइव मौत का वीडियो हुआ वायरल।@sandeepuptv@Amarbajpai100@sumitmshr pic.twitter.com/oEHaKtzvVd
— ayush awasthi (@ayushuptv) June 2, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 5 जून 2022 को दैनिक भाष्कर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ के वाटर पार्क में यह घटना हुई है। इस दुर्घटना में युवक घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो कानपुर का नहीं बल्कि राजस्थान के झालावाड़ के वाटरपार्क का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- कानपुर के वाटरपार्क में दुर्घटना से युवक की मौत
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक