मीडिया और सोशल मीडिया पर यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के संघर्षों की कहानियों को खूब प्रचारित और प्रसारित किया जाता है। सफलता की इन कहानियों के अलावा कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक दावे भी किए जाने लगते हैं, जिसका यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के जीवन से कोई वास्ता नहीं होता है।
यूपीएससी परीक्षा में पांचवी रैंक लाने वाले उत्कर्ष द्विवेदी को लेकर एक पोस्ट जमकर वायरल की गई। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस पोस्ट में दावा किया गया है कि वायुसेना में कॉरपोरल उत्कर्ष द्विवेदी ने यूपीएससी में 5वीं रैंक हासिल की है।
डॉ. पूजा त्रिपाठी (@Pooja_Tripathii) जो ट्विटर पर वेरीफाइड यूजर हैं, उन्होंने लिखा- “Indian Air Force shines bright in #UPCA2022 results! Corporal Utkarsh Dwivedi cracks the IAS exam & secures All India Rank 5th Heartiest congratulations! @IAF_MCC” जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन है- “#UPCA2022 परिणामों में भारतीय वायु सेना की चमक! कॉर्पोरल उत्कर्ष द्विवेदी ने आईएएस परीक्षा पास की और अखिल भारतीय रैंक 5वां हासिल किया हार्दिक बधाई! @IAF_MCC”
वहीं अन्य यूजर्स ने भी ऐसा ही दावा किया है-
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर ओपेन सर्च किया। हमें एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक- “उत्कर्ष की स्कूली शिक्षा डीपीएस इंदौर से पूरी हुई है. उन्होंने 2019 में VIT वेल्लूर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उन्होंने बताया कि यह उत्कर्ष का UPSC एग्जाम का तीसरा प्रयास था. इसमें उन्होंने सफलता हासिल की है”
इस रिपोर्ट में कहीं भी जिक्र नहीं है कि उत्कर्ष वायुसेना के कॉरपोरल रहे हैं। वहीं जब हमने वायरल हो रहे फोटो की जांच की तो इस फोटो के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई। इसके अलावा उत्कर्ष के परिवार और उन्होंने भी कहीं भी यह जिक्र नहीं किया है कि वह वायुसेना में कॉरपोरल रहे हैं।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर उत्कर्ष द्विवेदी की नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- वायुसेना कॉरपोरल उत्कर्ष द्विवेदी ने हासिल की UPSC 5वीं रैंक
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स फैक्ट चेक- भ्रामक |
- DFRAC विशेषः IAS श्रुति शर्मा के नाम पर बनाए गए फेक और पैरोडी अकाउंट्स का विश्लेषण
- मुस्लिम विश्वविद्यालयों से 148 और हिन्दू यूनिवर्सिटीज से सिर्फ 2 ने पास की UPSC परीक्षा!, पढ़ें- फ़ैक्ट-चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)