सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या ने पूरी दुनिया को सदमे में डाल दिया है। लोग इंटरनेट पर अपना दुख, दर्द और निराशा ज़ाहिर कर रहे हैं।
इंटरनेट पर उनके अंतिम संस्कार और एक भारी भीड़ के जमावड़े की बहुत सी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर की जा रही हैं।
इन सबके बीच इंटरनेट पर भारी भीड़ का एक नया वीडियो देखा जा सकता है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लोग मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के प्रति संवेदना जताने के लिए भारी संख्या में जमा हुए हैं।
एक फेसबुक यूज़र ने कैप्शन,“Rip Sidhu musewala saskar @sidhu_moosewala @sidhu_musewala_fanpage #sidhumoosewala #sidhumoosewalafans #punjabiindustry #punjab #punjabi #punjabisuit #punjqbi #singersongwriter #singer #sidhumoosewalasongs #jatti #jattlife #jattwaad.” के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक भारी भीड़ नज़र आ रही है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “80% जाट नहीं जानते कि उन्होंने क्या खोया है और वह कितने बड़े स्टार थे।” और वही वीडियो पोस्ट किया।
फैक्ट चेक:
हमने हकीकत जानने के लिए वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। मूसेवाला के अंतिम संस्कार से जुड़ा, हमें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला।
आगे सर्च करने के दौरान हमें वही वीडियो एक यूट्यूब चैनल Aapnusanjali पर मिला। इस वीडियो को कैप्शन, “Antim Yatra Vir Jawan Harish Sinh Parmar | Jaihind | Army | Kheda | #HarishsinhParmar #Jawan #Army”के साथ अकतूबर 2019 में अपलोड किया गया है।
ये अंतिम संस्कार को अखबार दैनिक भास्कर ने शीर्षक,” कश्मीर में शहीद होने वाले गुजरात के वीर हरीश सिंह परमार की अंतिम विदाई” के तहत कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक हैस क्योंकि वीडियो में नज़र आने वाली भीड़ कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले हरीश सिंह परमार के अंतिम संस्कार के लिए जमा हुई थी न कि सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार के लिए।
दावा: सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ का वीडियो वायरल
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक