सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो चित्तौड़ के एक मंदिर की है, जिसे तोड़कर मुगल बादशाहों ने मस्जिद में तब्दील करवा दिया था। इस फोटो में देखा जा सकता है कि नीचे मंदिर की दीवारें हैं और उपर मस्जिद का गुंबदनुमा एक आकार दिख रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके भारत की गंगा-जमुनी तहजीब पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने इसी फोटो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा- “Stunningly beautiful walls…with an ugly looking dome! This is an old Hindu temple in Chittor converted into a mosque by Mughals … Will any Historian highlight this???? #GyanvapiMosque #TajMahal”
जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन है- “आश्चर्यजनक रूप से सुंदर दीवारें … एक बदसूरत दिखने वाले गुंबद के साथ! यह चित्तौड़ का एक पुराना हिंदू मंदिर है जिसे मुगलों ने मस्जिद में तब्दील कर दिया… क्या कोई इतिहासकार इस पर प्रकाश डालेगा????”
https://twitter.com/SujinEswar1/status/1523519450393169920?s=20&t=rRPwDo6dPGBrj2ARVzDbiA
वहीं एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर लिखा- “चन्द्राश्मि सिंह- यह चित्तौड़ का एक पुराना हिंदू मंदिर है जिसे मुगलों ने मस्जिद में बदल दिया था। क्या कोई इतिहासकार इसे उजागर करेगा??”
एक अन्य यूजर ने गंगा-जमुनी तहजीब पर टिप्पणी करते हुए लिखा- “यही तो खूबसूरती है मेरे देश की यही है गंगा जमुनी तहजीब निचे से मन्दिर ऊपर से मस्जिद. अगर आप भी यही सोचते हो तो आपसे बड़ा बेवकूफ कोई नही।”
यही तो खूबसूरती है मेरे देश की यही है गंगा जमुनी तहजीब निचे से मन्दिर ऊपर से मस्जिद
'' अगर आप भी यही सोचते हो तो आपसे बड़ा बेवकूफ कोई नही'" pic.twitter.com/WUx8YxFYOu— 🚩कमलेश राहंगडाले(हिंदुत्ववादी)🚩 (@kamleshrahang15) May 10, 2022
इसी कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी फोटो पोस्ट किया है।
- https://twitter.com/Singh51173240/status/1526233061922603008?s=20&t=rRPwDo6dPGBrj2ARVzDbiA
- https://twitter.com/Ritupar11771512/status/1525359441628999680?s=20&t=rRPwDo6dPGBrj2ARVzDbiA
- https://twitter.com/PahunSinghJi/status/1292022157325684736?s=20&t=rRPwDo6dPGBrj2ARVzDbiA
- https://twitter.com/12UnicornBae/status/1524419511515897856?s=20&t=rRPwDo6dPGBrj2ARVzDbiA
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का फैक्ट चेक करने के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया गया। जिसके बाद यह तस्वीर alamy.com की वेबसाइट पर मिली, जिसे 16 दिसंबर 2009 को पोस्ट किया गया था। इस वेबसाइट के मुताबिक यह पुराना हिन्दू मंदिर है।
वहीं इसके बारे में और ज्यादा सर्च करने पर हमें thinkingparticle.com की वेबसाइट पर एक प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर लगी हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के अंदर स्थित श्रृंगार चौरी मंदिर है, जिसे 1448ई में बनाया गया था।
https://www.thinkingparticle.com/blog/chittorgarh-largest-fort-india
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। मुगलों द्वारा मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाए जाने का दावा गलत है क्योंकि चित्तौड़गढ़ किले में स्थित मंदिर आज भी मौजूद है, जिसे श्रृगांर चौरी मंदिर कहते हैं।
दावा- मुगलों ने चित्तौड़ में मंदिर तोड़कर बनवा दिया था मस्जिद
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक