गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से सोशल मीडिया, आक्रोश और शोक से भर गया है।
इस बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann)
और उनके पास खड़ा एक शख्स नज़र आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यही वो शख्स, गोल्डी बराड़ है जिसने मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है।
एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर लिखा,“इस फ़ोटो में जो भगवंत मान (Bhagwant Mann)
के साथ खड़ा Goldy Brar है, इसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है, अब सवाल ये है कि किसके कहने पर मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई?”
इसी तरह एक यूज़र ने कैप्शन,““इस फोटो में जो भगवंत मान (Bhagwant Mann)
के साथ खड़ा Goldy Brar है इसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है, अब सवाल ये है कि किसके कहने पर मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई?” के साथ वही तस्वीर ट्वीट की है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रही तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि इस तस्वीर में सीएम मान के साथ नज़र आने वाला शख्स गोल्डी बराड़ नहीं है, जिसने मूसेवाला की हत्या की है।
हमें इंडिया टुडे की एक न्यूज़ रिपोर्ट में हत्यारे गोल्डी बराड़ की तस्वीर मिली, जो वायरल हो रही तस्वीर में नज़र आ रहे शख्स की तरह बिल्कुल नहीं लग रहा है।
वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, हमने Google पर कुछ संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरू किया, जिसके बाद हमें आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित, मामले से जुड़ा एक लेख मिला। आर्टिकल के मुताबिक़ वायरल तस्वीर में नज़र आने वाले शख्स का नाम भी गोल्डी बराड़ है, लेकिन ये, वो गोल्डी बराड़ नहीं है, जिस पर सिंगर मुसेवाला की हत्या का आरोप है, बल्कि ये फाज़िल्का का गोल्डी बराड़ है।
निष्कर्ष:
फाज़िल्का के गोल्डी बराड़ के साथ सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann)
की वायरल हो रही तस्वीर में, वो गोल्डी बराड़ नहीं है जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है।
दावा: भगवंत मान के पास तस्वीर में खड़ा व्यक्ति सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा नहीं है।
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फैक्ट चेक: भ्रामक |