Home / Misleading / फैक्ट चेकः हरियाणा में भीषण ओलावृष्टि का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेकः हरियाणा में भीषण ओलावृष्टि का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भीषण ओलावृष्टि के भयानक दृश्य देखे जा सकते हैं। यूज़र्स, इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि यह शदीद ओलावृष्टि हरियाणा के करनाल में हुई है।

इंडिया आवाज़ नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर कैप्शन,“बदलते #मौसम के कारण हुई बारिश व गिरे बड़े बड़े ओले, हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में सड़क पर कुछ इस तरह का दृश्य देखा गया।” के साथ वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में इस कदर भीषण ओलावृष्टि हो रही है कि सड़क पर राहगीर अपनी कारें रोककर ठहर जाते हैं। गिरने वाले ओले आकार में काफ़ी बड़े बड़े दिख रहे हैं।

facebook screenshot

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर हमने इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये वीडियो एक जर्मन चैनल के वेरीफ़ाइड यूट्यूब पर कैप्शन, “इस्तांबुल में ओलावृष्टि -जिससे कार की खिड़कियां टूट गईं”-(हिन्दी अनुवाद) के साथ जुलाई 2017 में अपलोड किया गया था।

वहीं हमें Kai Diekmann नामक वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से जुलाई 2017 को किया गया एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में वही वीडियो पोस्ट किया गया है।

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि ये वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, क्योंकि ये वीडियो तुर्की की राजधानी इस्तांबुल का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

दावा: हरियाणा में भीषण ओलावृष्टि

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक:  भ्रामक

 

Tagged: