सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिलावल भुट्टो एक शिव मंदिर की पूजा में शामिल हो रहे हैं। बिलावल भुट्टो मंदिर में आरती और जलाभिषेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को हाल ही में बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद से जोड़ रहे हैं। वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि दुनिया बदल रही है और पाकिस्तान में भी शिव पूजा की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “पाकिस्तान की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो का बेटा बिलावल भुट्टो शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए, और यहाँ वाले नकली फिरके अपना स्वयं का इतिहास भूल कट्टरता का ढोंग कर रहे हैं। मानो या ना मानो दुनिया बदल रही है..#जयश्रीराम”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए.. मानो या ना मानो दुनिया बदल रही है..जय श्री राम”
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। हमें ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट पर 5 नवंबर 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को शीर्षक- “पाक में दिवाली: बिलावल भुट्टो ने महादेव पर चढ़ाया जल, आरती भी की” दिया गया है।
इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि “कराची के क्लिफ्टन में दिवाली पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने शिव मंदिर में जाकर पूजा की”। दरअसल बिलावल ने 5 साल पहले दिवाली के मौके पर कराची के शिव मंदिर में हिन्दू समुदाय के साथ पूजा-अर्चना किया था।
वहीं इस संदर्भ में रिपोर्ट में ‘न्यूज नेशन’ की वेबसाइट पर भी प्रकाशित मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भ्रामक दावा किया जा रहा है क्योंकि बिलावल भुट्टो जरदारी का शिव मंदिर में पूजा करने का वीडियो 5 साल पुराना है। उन्होंने मंदिर में पूजा हिन्दू समुदाय के साथ सद्भावना दिखाने के लिए की थी। इस पूजा का हालिया घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है।
दावा- बिलावल भुट्टो जरदारी ने शिव मंदिर में की पूजा
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स फैक्ट चेक- भ्रामक |
- इमरान ख़ान (Imran Khan) की रैली के नाम पर फ़िलीपींस की तस्वीर वायरल होने की पीछे का सच-पढ़ें, फ़ैक्ट चेक
- DFRAC EXCLUSIVE: CPEC के नाम पर ट्विटर पर लोगों को गुमराह कर रहे पाकिस्तान के फर्जी हैंडल
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)