फैक्ट चेकः शशि थरूर की महिलाओं के साथ “डांस” वाले वीडियो की सच्चाई

Fact Check hi Featured Misleading

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि शशि थरूर महिलाओं के साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शशि थरूर का यह वीडियो हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर का है।

फेसबुक पर डीके गौतम नाम के यूजर ने लिखा- “*उदय पुर  में कांग्रेस के “चिंतन शिविर ” के गंभीर चिंतन की वीडियो क्लिप* लुगाई बाज कांग्रेसी नेता शशि थरूर।”

Facebook Post Screenshot

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।

Tweet Screenshot

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने वीडियो को कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। जिसके बाद जनसत्ता के वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 19 मई 2022 को प्रकाशित किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक शशि थरुर ने केरल की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम के दौरान डांस किया।

वहीं यह वीडियो हमें शशि थरूर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी 18 मई 2022 को पोस्ट किया गया मिला। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए केरल कांग्रेस, महिला कांग्रेस और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद जेबी माथर को टैग किया है।

इस वीडियो को न्यूज-24 द्वारा भी ट्वीट किया गया है। जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो केरल कांग्रेस की महिलाओं के साथ नृत्य का है।

निष्कर्षः

हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि शशि थरुर का यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर का नहीं बल्कि केरल में महिला कांग्रेस के आयोजित एक कार्यक्रम का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।

 दावा- कांग्रेस के चिंतन शिविर में शशि थरुर ने महिलाओं के साथ डांस किया

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)