सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi)की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे एक शख्स को एक लड़की को अपनी बाहों में उठाए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये शख्स राहुल गांधी है।
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि अरे ये वही हैं या मेरी आँखों का भरम है, नेपाल और बैंकॉक जाते रहते हैं इसलिए पूछ रहा हूँ #राहुल
https://www.facebook.com/NarendraModiMiission2024/posts/1119150621984472
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। तो हमें यह तस्वीर इमेज स्टॉक वेबसाइट alamy पर मिली।
वेबसाइट पर तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘जेमी डॉर्नन और डकोटा जॉनसन” फिफ्टी शेड्स फ्रीड “में क्रिश्चियन ग्रे और अनास्तासिया स्टील के रूप में वापसी करते हैं, जो दुनिया भर में बेस्टसेलिंग “फिफ्टी शेड्स” घटना पर आधारित क्लाइमेक्टिक अध्याय है। (2018) यूनिवर्सल स्टूडियो।’
इसके अलावा ये तस्वीर हमें USA TODAY की एक मूवी रिव्यू रिपोर्ट में भी देखने को मिली। ऐसे में स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर Rahul Gandhi की न होकर अभिनेता जेमी डोर्नन की मूवी फिफ्टी शेड्स फ्रीड के एक दृश्य की है।
निष्कर्ष:
अत: वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फेक है।
- त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब ने कहा- मोदी के नेतृत्व में देश बर्बाद हो रहा, पढ़ें- फैक्ट चेक
- फैक्ट चेक: क्या नरेंद्र मोदी ने टुडा टाउनशिप परियोजना के बारे में झूठा वादा किया?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)