सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति लहुलहान नज़र आ रहा है, जिसे पुलिस समेत कुछ लोगों द्वारा पीटा जा रहा है। दावा है कि SDM रामपुर कार्यालय में काम करने वाला हिन्दू युवक पुष्पेंद्र कुमार अपनी मां और बहन के साथ पक्षी विहार घूमने गया था। पक्षी विहार में उसकी बहन के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा छेड़खानी की गई। इस छेड़खानी का विरोध करने पर मुस्लिमों द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि इस मौके पर पहुंचे दारोगा लईक खान ने भी हिन्दू युवक की पिटाई की।
मधुर भारद्वाज नामक यूज़र ने कैप्शन “पुष्पेंद्र कुमार जो की SDM सदर रामपुर (Rampur) में कार्यरत है। पक्षी विहार (झील) में अपनी माँ बहनो के साथ घूमने गया था। 2-3 मुस्लिम लड़के इसकी बहन को छेड़ने लगे, पुष्पेंद्र के विरोध करने पर उन लड़कों ने पुष्पेंद्र को मारना शुरू कर दिया, मौक़े पर SI लईक़ खान भी अपनी टीम के साथ पहुँचे।और मुस्लिमों का साथ देते हुए उस बेचारे अकेले पुष्पेंद्र को मारना शुरू कर दिया। ये खुंदस भाजपा सरकार से मुस्लिमों और पुलिस में तैनात लईक़ खान जैसे अफ़सरों की सोच को दर्शाती थी कब कार्यवाही होगी इस पुलिस वाले पर @dgpup @Uppolice @myogiadityanath @rampurpolice @TheDeepak2020In “ के साथ वीडियो ट्वीट किया।
इसी तरह सुधीर भारद्वाज नामक फ़ेसबुक यूज़र ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दिनांक 13 मई 2022 को पुष्पेंद्र कुमार जो की SDM सदर रामपुर (Rampur) में कार्यरत है। पक्षी विहार (झील) में अपनी माँ बहनो के साथ घूमने गया था। 2-3 मुस्लिम लड़के इसकी बहन को छेड़ने लगे, पुष्पेंद्र के विरोध करने पर उन लड़कों ने पुष्पेंद्र को मारना शुरू कर दिया, मौक़े पर SI लईक़ खान भी अपनी टीम के साथ पहुँचे। और मुस्लिमों का साथ देते हुए उस बेचारे अकेले पुष्पेंद्र को मारना शुरू कर दिया। ये खुंदस भाजपा सरकार से मुस्लिमों और पुलिस में तैनात लयीक़ खान जैसे अफ़सरों की सोच को दर्शाती है। आप सभी से हाथ जोड़ कर निवेदन है कृपया अपना फ़र्ज़ निभाते हुए इसको योगी जी तक पहुँचाये। ये भी बताता चलु की लयीक़ खान और उनके साथियों पर अभी तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। #YogiAdityanath #ChiefMinisterOfficeUttarPradesh #SubratPathak”
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने घटना के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार- “कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार झील के गेट पर तहसील कर्मी वीआरसी पुष्पेंद्र कुमार अपने एक दोस्त के साथ मौजूद था। तहसील भी पास में ही है। इस दौरान, पुष्पेंद्र कुमार को करीब दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने पीटा। पुलिस वालों का कहना है कि पुष्पेंद्र वहां कुछ महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था। उन्हीं के बुलाने पर वो लोग पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में अभी कोई लिखापढ़त नहीं की है। न ही, पुष्पेंद्र का मेडिकल कराया गया है।”
वहीं इस घटना के संदर्भ में दैनिग जागरण ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट के मुताबिक- “तहसील कर्मी का दोस्त अपने परिवार के साथ यहां आया था। उसकी बहन के साथ किसी ने छेड़छाड़ कर दी। दोस्त के बुलाने पर तहसील कर्मी वहां आ गया। उसने छेड़छाड़ करने वाले युवकों का विरोध किया। युवकों के साथ दो महिलाएं भी थीं। महिलाओं ने तहसील कर्मी पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। इसके बाद भीड़ ने तहसील कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां आए पुलिस कर्मियों ने भी तहसील कर्मी को बचाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस का कहना है कि तहसील कर्मी को समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी उलझ गया। एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लाठियों से पीटा। उसका सिर भी फट गया। पुलिस उसे थाने ले गई।”
वहीं ट्वीटर सर्च करने पर हमें रामपुर पुलिस के वेरीफ़ाइड अकाउंट से पोस्ट किया गया एक वीडियाो मिला, जिसके कैप्शन में, “पक्षी विहार में हुई घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, रामपुर (Rampur) द्वारा दी गयी वीडियो बाइट #UPPolice” लिखा गया है। इस वीडियो में पुलिस ने घटना के संदर्भ में जानकारी दी है।
पक्षी विहार में हुई घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाइट #UPPolice pic.twitter.com/eAULkGcVTB
— Rampur police (@rampurpolice) May 16, 2022
साथ ही रामपुर पुलिस ने मधुर भारद्वाज को ट्वीट रिप्लाई करते हुए बताया,” पक्षी विहार में हुई घटना के संबंध में उप निरीक्षक लईक अहमद को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जाँच की जा रही है।”
पक्षी विहार में हुई घटना के संबंध में उप निरीक्षक लईक अहमद को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जाँच की जा रही है ।
— Rampur police (@rampurpolice) May 15, 2022
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता कि रामपुर (Rampur) की ये मारपीट की घटना में हिन्दु-मुस्लिम का एंगल नहीं बल्कि छेड़खानी का मामला है और छेड़खानी का आरोप खुद पुष्पेंद्र कुमार पर लग रहे हैं। हालांकि पुलिस की इस मामले पर जांच जारी है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भ्रामक तरीके से इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
दावा: मुस्लिमों ने रामपुर (Rampur) तहसील के कर्मचारी पुष्पेन्द्र को पीटा
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- #IndianMuslimGenocideAlert और IAMC का भारत विरोधी एजेंडा
- फैक्ट चेक: सांप्रदायिक दंगों के नाम पर एक महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)