सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा के कुरुक्षेत्र का है, जहां गीता (Gita) उपदेश स्थल के अंदर अवैध रुप से मजार बना दी गई है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह मजार मंदिर पर कब्जे के लिए बनाई गई है।
ट्विटर पर मनोज आजाद नाम के एक यूजर ने लिखा- “विधर्मीयो के दुस्साहस तो देखिए मंदिर के अंदर बना डाला पीर का मजार भगवान श्री कृष्ण ने जहां गीता का ज्ञान दिया था यानी कुरूक्षेत्र उसी मंदिर परिसर में मजार बना दिया गया है कृपया ज्यादा से ज्यादा Rt करें ताकि मंदिर परिसर से पीर का मजार हटाने में मदद मिल सके!”
विधर्मीयो के दुस्साहस तो देखिए मंदिर के अंदर बना डाला पीर का मजार भगवान श्री कृष्ण ने जहां गीता का ज्ञान दिया था यानी कुरूक्षेत्र उसी मंदिर परिसर में मजार बना दिया गया है कृपया ज्यादा से ज्यादा Rt करें ताकि मंदिर परिसर से पीर का मजार हटाने में मदद मिल सके ! pic.twitter.com/89tD0osHLr
— मनोज आजाद ( मोदी का परिवार ) (@ManojazadBjp) May 11, 2022
वहीं ‘सुदर्शन’ न्यूज़ नाम के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल द्वारा भी इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया गया- “कुरुक्षेत्र में लैंड जिहाद? जहां भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिया गीता (Gita) का उपदेश, वहां बना दी मजार.. !! पावन हिंदू तीर्थ पर कब्जे की साजिस? @mlkhattar @anilvijminister से जांच की अपेक्षा है”
कुरुक्षेत्र में लैंड जिहाद ?
जहां भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिया गीता का उपदेश, वहां बना दी मजार.. !!पावन हिंदू तीर्थ पर कब्जे की साजिस ?@mlkhattar @anilvijminister से जांच की अपेक्षा है pic.twitter.com/4He9Ig1zvG
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) May 8, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो वीडियो के फैक्ट चेक के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। हमें 10 मई 2022 को हिन्दी अखबार ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर का लिंक मिला। इस खबर के मुताबिक- “ज्योतिसर निवासियों ने बताया कि ज्योतिसर तीर्थ पर पंडित सतपाल के पितरों के भोरखे बने हुए हैं जो 30 साल पुराने हैं। किसी ने इन पर नीली चादर चढ़ा दी। इसके बाद एक युवक ने वीडियो बनाकर इसे पीर की मजार बता दिया। शहर में पूरा दिया यह वीडियो वायरल होती रही और इस पर चर्चा शुरू हो गई। वहीं ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य डा. नरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एक वायरल वीडियो ज्योतिसर तीर्थ का धार्मिक दुष्प्रचार करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। इसका ग्रीन अर्थ संगठन विरोध करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दुष्प्रचार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।”
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स और सुदर्शन न्यूज (Sudarshan News) द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। क्योंकि गीता (Gita) उपदेश स्थल पर किसी मजार का निर्माण नहीं कराया गया है और ना ही मंदिर की जमीन को मजार बनाकर कब्जा करने की कोशिश की गई है।
दावा- कुरुक्षेत्र में ‘गीता उपदेश स्थल’ पर मजार बनाकर कब्जे की कोशिश
दावाकर्ता- सुदर्शन न्यूज और सोशल मीडिया यूजर्स फैक्ट चेक- भ्रामक |
- फैक्ट चेकः क्या PM मोदी की रैली में BJP नेताओं में हुई जमकर मारपीट?
- फैक्ट चेकः पंजाब में AAP सरकार बनने के बाद हुई महिला ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)