महाराष्ट्र में मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने ऐलान किया था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो वह और उनके समर्थक मस्जिदों के सामने डीजे पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाएंगे। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस विवाद के बीच कई राज्यों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को उतारा भी गया।
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिन्दू युवाओं का एक ग्रुप मस्जिद के सामने डीजे पर हनुमान चालीसा बजा रहा था। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के 5 लोगों द्वारा डीजे बजा रहे हिन्दुओं की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई।
फेसबुक पर अकरम खान नाम के यूजर ने लिखा- “पांच मुस्लिम ने एक सौ हिंदुओ को मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का तरीका सिखाया।” इस पोस्ट को 23 हजार लोगों ने लाइक किया है। 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर कमेंट किया है। वहीं 43 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल No1 News BD पर अपलोड मिला। जिसे 5 मई 2022 को अपलोड किया गया था। जिसका शीर्षक बगांली भाषा में था। गूगल ट्रांसलेट पर इसका अर्थ हिन्दी में “अच्छा किया तौहीदी लोग! ईद पर चलती ट्रक में साउंडबॉक्स बजाते बदमाशों का ईद का जश्न” है।
इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में कुछ युवक ट्रक पर डीजे बजाकर ईद का जश्न मना रहे थे। इन युवकों के डीजे और हुड़दंग से परेशान स्थानीय निवासियों ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं No1 News BD चैनल के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए हमने चैनल के About Us पर क्लिक किया, जहां उसका लोकेशन बांग्लादेश दिखा रहा है।
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से कई चीजें साबित हो रही हैं-
- युवकों की पिटाई का वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है।
- जिन युवकों की पिटाई हो रही है वह हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम ही हैं।
- ये युवक मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा नहीं बजा रहे थे, बल्कि वह ईद का जश्न मनाने के लिए डीजे बजा रहे थे।
इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा- मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजा रहे हिन्दुओं की पिटाई
दावाकर्ता- अकरम खान फैक्ट चेक- भ्रामक |
-
Fact Check: कंगना की प्रशंसा में वायरल राज ठाकरे के ट्वीट का जानिए सच
- फैक्ट-चेक: बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में असम में जुटे हजारों लोग?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)