सोशल मीडिया पर मशहूर फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को लेकर एक भ्रामक सूचना वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स एक फोटो को शेयर कर रहे हैं। इस फोटो में दिख रहा है कि एक कार के साथ एक शख्स पोज दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह फोटो सत्यजीत रे की है, जो एस्टन मार्टिन कार के साथ पोज दे रहे हैं। इस फोटो को 1953 में खींचा गया था।
फोटो को शेयर करते हुए एक Facebook user ने लिखा- “बॉन्ड से पहले रे/ 1953″
फैक्ट चेकः
वायरल हो तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें गेट्टी इमेजेस की एक तस्वीर मिली। इस तस्वीर के मुताबिक यह फोटो सत्यजीत रे की नहीं बल्कि डॉलीवुड अभिनेता शियान कॉनरी की है, जिसे 1964 में खींचा गया था।
वहीं इस तस्वीर को the guardian.com की एक फोटो गैलरी में भी पोस्ट किया गया है।
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है, क्योंकि यह फोटो सत्यजीत रे की नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्टर शियान कॉनरी की है।
दावा- सत्यजीत रे की 1953 में खींची गई फोटो
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक