आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी का सफल ट्रांसप्लांट हुआ है। लालू प्रसाद यादव को किडनी उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य ने डोनेट किया है। वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव को किडनी दान नौकर ने किया है, लेकिन नाम बेटी रोहिणी का किया जा रहा है।
पूनम केसरी नाम की यूजर ने लिखा- “लालू के “नौकर” ने “किडनी” दी, नाम हो रहा है “बेटी” का, इसे “राजनीति” कहते है बेटी अब चुनाव लड़ेगी।” इस पोस्ट को 5600 से ज्यादा लाइक और 1300 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। पूनम केसरी के बायो के मुताबिक वह मोदी समर्थक हैं और उनके ट्विटर पर 1 लाख 55 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
वहीं ऐसा ही दावा ‘बाबा बवण्डर नाथ’ नामक यूजर ने भी किया है। उन्होंने लिखा- “किडनी दी लालू के नौकर ने नाम हो रहा है बेटी है का इसे राजनीति कहते है बेटी अब चुनाव लड़ेगी।” इस ट्वीट को भी 5 हजार ज्यादा बार लाइक, 1390 रिट्वीट किया गया है।
इसके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस संदर्भ में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ये भी सवाल उठा रहे हैं कि रोहिणी आचार्य ने जब किडनी डोनेट किया है, तो फिर ऑपरेशन के बाद विक्ट्री साइन दिखाकर फोटो कैसे क्लिक करवा रही हैं?
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने सबसे पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के विक्ट्री साइन वाले सेल्फी की पड़ताल की। हमें इस संदर्भ में रोहिणी आचार्य का एक ट्वीट मिला। रोहिणी आचार्य ने इस ट्वीट को 5 दिसबंर 2022 को सुबह 5.53 बजे किया था। इस पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने दो फोटो पोस्ट किया है। एक फोटो में वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ दिख रही हैं। उन्होंने लिखा- “रॉक एंड रोल के लिए तैयार मुझे शुभकामनाएं दीजिए”
यह फोटो ऑपरेशन से पहले की तस्वीर है। इसके बाद रोहिणी की बड़ी बहन डॉ. मीसा भारती ने 5 दिसंबर 2022 को दोपहर 12.02 बजे रोहिणी की आईसीयू वाली फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा- “छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं। अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है।”
इस पोस्ट के डेढ़ घंटे बाद 1 बजकर 33 मिनट पर मीसा भारती ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लालू प्रसाद यादव को ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ले जाते हुए दिख रही है। मीसा भारत ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं! आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!”
वहीं तमाम मीडिया हाउस द्वारा रोहिणी आचार्य के किडनी डोनेट करने के संदर्भ में रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस दौरान पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा रोहिणी आचार्य की किडनी डोनेट करने पर जमकर तारीफ की जा रही है।
इसके बाद 6 दिसंबर को लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पिता और बहन को देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आईसीयू में भर्ती बहन रोहिणी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है। मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य ने ही किया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स रोहिणी के जिस सेल्फी पर निशाना बना रहे हैं, वह सेल्फी ऑपरेशन से पहले की है। इसलिए सोशल मीडिया द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।