Home / Misleading / फ़ैक्ट चेक: क्या है अमित शाह और पूजा सिंघल की वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई?

फ़ैक्ट चेक: क्या है अमित शाह और पूजा सिंघल की वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई?

आज कल झारखंड सुर्खियों में हैं। इसका कारण है, पर्वतन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये के साथ गिरफ़्तार दिग्गज आईएएस पूजा सिंघल के सीए सीएम सुमन सिंह और उनके दूसरे पति अभिषेक झा से पूछताछ करना।

सोशल मीडिया साइट्स पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ आईएएस पूजा सिंघल की तस्वीर वायरल हो रही है।

फ़िल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ और वेब सीरीज़ ‘शी’ के डायरेक्टर अविनाश दास ने आठ मई 2022 की सुबह कैप्शन “घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिनों पहले पूजा सिंघल की एक तस्वीर।“ के साथ फ़ोटो ट्वीट की है, जिसमें पूजा सिंघल अमित शाह से सरगोशी करती नज़र आ रही हैं।

ट्वीट आर्काइव लिंक

https://twitter.com/avinashonly/status/1523114250620702722

 

मीनाक्षी जोशी नामक वेरीफ़ाईड ट्विटर अकाउंट से कैप्शन “कितनी भ्रष्ट है IAS पूजा सिंघल । अच्छी सैलरी, रूतबा और जलवा सब होने के बाद लालच क्या क्या करवाता है।” के साथ एक तस्वीर पोस्ट की गयी जिसमें बचपन के ख़्वाब की तरह नोटों की अथाह गड्डियां नज़र आ रही हैं।

 

शहनवाज़ अन्सारी नाम के यूज़र ने #PoojaSinghal हैशटैग और कैप्शन “भ्रष्ट आईएएस पूजा सिंघल देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ कुछ ज़रूरी बात करती हुई।“ के साथ वही तस्वीर मीनाक्षी जोशी को ट्वीट रिप्लाई करते हुए साझा की है।

https://twitter.com/shanu_sab/status/1523175866146119680

 

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर सर्च और इमेज रिवर्स सर्च करने के बाद हमने पाया कि ये तस्वीर, इमेज प्रोवाइडर वेबसाइट शट्टरस्टॉक पर 16 सितंबर 2017 को अपलोड की गई थी। इसके अतिरिक्त दि टेलीग्राफ़ समेत न्यूज़ भारती और लेंस आई न्यूज़ पोर्टल ने रैली “ग़रीब कल्यान मेला” को कवर किया है, जिसमें झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद हैं. उस वक़्त अमित शाह झारखंड के तीन दिवसीय दैरे पर थे। उसी दौरान उन्होंने कई स्कीमें लांच की थीं। इसी कड़ी में उन्होंने रैली “ग़रीब कल्यान मेला” की और एलपीजी सिलेंडर के कनेक्शन वितरित किये।

इस बाबत डीडी नेयूज़ और भारतीय जनता पार्टी के वेरीफ़ाईड यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी देखी जा सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=0GS8tqXMR9Q

 

साथ ही हमें अविनाश दास को लाला नामक एक यूज़र ने ट्वीट रिप्लाई किया जिसमें उसने “डिलीट कर बे बॉलीवुड के आशुतोष @avinashonly “ लिखते हुए एक स्क्रीन शॉट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि, यह तस्वीर कितनी पुरानी है।

 

निष्कर्ष :

सोशल मीडिया पर तस्वीर जिस दावे के साथ शेयर की जा रही है, वह बेबुनियाद और झूठ है क्योंकि यह तस्वीर उस समय की है जब झारखंड में बीजेपी सत्ता में थी।

दावा: आईएएस पूजा सिंघल, अमित शाह के क़रीबी लोगों में शामिल हैं।

दावा कर्ता: साशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक:  झूठ और भ्रामक

 

Tagged: