सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसकी बाबत दावा किया जा रहा है कि इसमें नज़र आने वाले जानवर डायनासोर हैं।
ज़ोम्बी पंछी नामक यूज़र ने 05 मई 2022 कि शाम, कैप्शन “Dinosaurs born again !!!” (डायनासोर दोबारा पैदा हो गए!) के साथ एक वीडियो शेयर की है, जिसमें डायनासोर की तरह नज़र आने वोले जानवर देखे जा सकते हैं।
https://twitter.com/ZombieAviator/status/1522181071353249792
इसी तरह जून नामक यूज़र नें कैपशन “Dinosaurs running” (डायनासोर दौड़ते हुए) के साथ तो वहीं ट्विटर यूज़र, बीटेन्गेबीडेन ने हंसने वाली इमोजी के साथ कैप्शन “This took me a few seconds..”(इस [वीडियो] ने कुछ सेकेंड ले लिए) के साथ वही वीडियो पोस्ट की है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर सर्च करने के बाद हमने पाया कि वीडियो के हवाले से जो दावा किया जा रहा है, वह भ्रामक है, क्योंकि वीडियो में नज़र आने वाले जानवर डायनासोर नही बल्कि ‘कोटि’ हैं जो दक्षिण और मध्य अमेरिका के साथ-साथ मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में पाये जाते हैं। इनका वज़न बड़ी बिल्ली के बराबर मुमकिन है, लेकिन क़द में कुत्ते और बंदर के दरम्यान नज़र आते हैं।
वियोन न्यूज़ वेबसाइट नें इसे कवर किया है और खंडन किया है कि वीडियो को लेकर ग़लत दावा किया जा रहा है।
साथ ही दपीर डॉन धरशी कामिल नामक ट्विटर यूज़र नें इसी वीडियो में आगे बीबीसी की वीडियो जोड़ कर कैप्शन “So, if you put a video with coati, or coatimundi, in reverse, you are in Jurassic Park. Who made this?!?!” (इसलिए, यदि आप कोटि, या कोटिमुंडी के साथ रिवर्स (उल्टा) वीडियो डालते हैं, तो आप जुरासिक पार्क में हैं। इसे किसने बनाया?!?!) के साथ बीटेन्गेबीडेन को ट्वीट रिप्लाई भी किया है।
So, if you put a video with coati, or coatimundi, in reverse, you are in Jurassic Park. Who made this?!?! 🦕 pic.twitter.com/cEgUEpCNwl
— DAPPER DON DHARSHI • K A M I L • (@SoloFlow786) May 4, 2022
निष्कर्ष:
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा डायनासोर के हवाले से किया जा रहा, दावा ग़लत ओर भ्रामक है।
दावा: डायनासोर का पुनर्जन्म
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |