हाल ही में ब्रिटेन के प्रधामंत्री बोरिस जॉनसन भारत के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात भी विजिट किया था। बोरिस जॉनसन के गुजरात दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ऐसी वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जॉनसन के दौरे के लिए गुजरात की झुग्गी-झोपड़ियों को छुपाने के लिए सड़क पर सफेद पर्दा लगाकर उन्हें ढंक दिया गया था।
@MomiShukhsingh ने ट्वीट किया- “यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के दौरे के दौरान, साबरमती आश्रम के पास झुग्गी क्षेत्र को सफेद कपड़े से ढक दिया गया था, देखें तस्वीरें।”
https://twitter.com/MomiShukhsingh/status/1517177005824950273
इसी तरह एक तस्वीर को शेयर करते हुए डॉ. अरिंदम चौधरी ने कैप्शन लिखा- ‘जब आप अपने लोगों को जिस तरह से रखा है उसे छिपाने की कोशिश करते हैं… सौ साल पहले पश्चिम में ऐसे दृश्य नहीं मिलते थे। हमारे राजनेता महान हैं !!!!! ध्यान दें कि आंशिक अशुद्धि को दूर करने के लिए पोस्ट को संपादित किया गया है।”
इसके अलावा अन्य कई यूजर्स ने भी इस फोटो को शेयर करके गुजरात के कथित विकास मॉडल की पोल खोलने का दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें @ahmedabadmirror के एक साल पुराने ट्वीट में वही तस्वीर मिली। पोस्ट का कैप्शन है, “#अहमदाबाद में #परीक्षितनगर के झुग्गी निवासी कवर से झांकते हैं, जो #साबरमतीआश्रम के मार्ग के बारे में उनके दृष्टिकोण को अवरुद्ध करते हैं। पीएम @narendramodi द्वारा भारत की #स्वतंत्रता #दिवस #समारोह की 75वीं वर्षगांठ की शुरुआत करने की उम्मीद है।”
Slum residents of #ParikshitNagar in #Ahmedabad peep from the covers that block their view of the route to #SabarmatiAshram. PM @narendramodi is expected to begin the 75th anniversary of India's #Independence #Day #celebrations
Credit : @AsikBanerjee pic.twitter.com/KHn7ItjgG4
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) March 12, 2021
इसके अलावा, हमें @AncelaJamindar के ट्वीट में भी ऐसी ही तस्वीरें मिलीं। उन्होंने 12 मार्च, 2021 को भी तस्वीर शेयर किया था, जिसका कैप्शन था- “आओ छुपन छुपाई खेले और एक बार। एक बार फिर से झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाया गया??”
Aao chupan chupaai khele ek aur baar..
Hidding the slums once again??#DandiYatra #MahatmaGandhi #DandiMarch #Ahmedabad pic.twitter.com/UtroZPhz5D— Ancela Jamindar (@AncelaJamindar) March 12, 2021
निष्कर्षः
इसलिए हमारे विश्लेषण से साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है। और इससे जुड़े दावे भ्रामक हैं।
दावा– बोरिस जॉनसन के दौरे पर गुजरात में छुपाई गईं झुग्गी झोपड़ियां
दावाकर्ता– सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक