सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को लेकर आतिशी की जमकर खिंचाई की जा रही है। दरअसल आतिशी ने एक स्कूल विजिट की कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की। उन्होंने
आतिशी ने ट्विट किया- “कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना अद्भुत था। वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में समझने और लागू करने के इच्छुक थे। यह है @ArvindKejriwal सरकार का राष्ट्र निर्माण का विचार। सहयोग से विकास!”
It was wonderful to host officials from Kerala at one of our schools in Kalkaji. They were keen to understand and implement our education model in their state.
This is @ArvindKejriwal Govt’s idea of nation building. Development through collaboration pic.twitter.com/FosI9KTKDW— Atishi (@AtishiAAP) April 23, 2022
फैक्ट चेकः
आतिशी का यह ट्वीट विवादों के घेरे में आ गया। दरअसल आतिशी के इस ट्वीट के तुरंत बाद केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने उनको कोट रिट्वीट करते हुए आतिशी पर सवाल खड़े कर दिए। शिनकुट्टी ने ट्वीट किया- “केरल के शिक्षा विभाग ने ‘दिल्ली मॉडल’ के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है। साथ ही पिछले महीने ‘केरल मॉडल’ का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई। हम जानना चाहेंगे कि AAP विधायक ने किन ‘अधिकारियों’ का स्वागत किया।”
Kerala’s Dept of Education has not sent anyone to learn about the ‘Delhi Model’. At the same time, all assistance was provided to officials who had visited from Delhi to study the ‘Kerala Model’ last month. We would like to know which ‘officials’ were welcomed by the AAP MLA. https://t.co/Lgh6nM7yL9
— V. Sivankutty (@VSivankuttyCPIM) April 24, 2022
आतिशी का ट्वीट वायरल होते ही कई यूजर्स इस मामले पर मजा लेने लगे। नंदा किशोर नाम के एक यूजर ने लिखा- “AAP के नेता ने फेक न्यूज फैलाने में बीजेपी नेताओं को टक्कर दे रहे हैं। सही वक्त है ट्वीट को डिलीट करने का।”
https://twitter.com/GNandaKishore_/status/1518154166660595712?s=20&t=_eag-_SYrN7OqDFXhT-Jug
एक यूजर ने लिखा- “आप पार्टी मतलब झूठ की दुकान”
— Sujit Hindusthani (@geeta5579) April 24, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा- “सारे ही झूठे पड़े हैं।”
🤣🤣🤣🤣 सारे ही झूठे भरे पड़े हैं।https://t.co/TY5LRPFoFv
— #सत्यसारथी – नरेंद्र🤚 (@SATYASAARTHI) April 24, 2022
राहुल उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो इसका मतलब है कि आपकी प्रेस विज्ञप्ति, सही है और आपका ट्वीट नहीं… जैसा कि केरल के अधिकारी कहते हैं?’ वहीं सोशल मीडिया पर इन ट्वीट्स के वायरल होने के बाद आतिशी ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में स्पष्टीकरण देते हुए लिखा- “प्रिय शिवनकुट्टी जी, अच्छा होता अगर आप इस मुद्दे पर ट्वीट करने से पहले तथ्य की जांच कर लेते। हमने वास्तव में क्या कहा, यह देखने के लिए आप हमारी प्रेस विज्ञप्ति को देखना चाहेंगे!”
Dear Sivankutty ji, It would have been good if you had done a fact check before tweeting on this issue. You might want to have a look at our press release to see what we actually said! https://t.co/TAUo1zcX8N pic.twitter.com/ymV8zHJzsZ
— Atishi (@AtishiAAP) April 24, 2022
निष्कर्षः
फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि आतिशी द्वारा किया गया ट्वीट भ्रामक था, क्योंकि इस ट्वीट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केरल के अधिकारी ऑफिशियली दौरे पर आए थे। जैसा कि केरल के शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट का ऐसा ही मतलब समझा। वहीं दूसरे यूजर्स भी ट्वीट का यही निष्कर्ष निकाल रहे थे।