Home / Featured / फैक्ट चेकः AAP विधायक आतिशी ने केरल को लेकर किया भ्रामक दावा! 

फैक्ट चेकः AAP विधायक आतिशी ने केरल को लेकर किया भ्रामक दावा! 

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को लेकर आतिशी की जमकर खिंचाई की जा रही है। दरअसल आतिशी ने एक स्कूल विजिट की कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की। उन्होंने

आतिशी ने ट्विट किया- “कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना अद्भुत था। वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में समझने और लागू करने के इच्छुक थे। यह है @ArvindKejriwal सरकार का राष्ट्र निर्माण का विचार। सहयोग से विकास!”

 फैक्ट चेकः

आतिशी का यह ट्वीट विवादों के घेरे में आ गया। दरअसल आतिशी के इस ट्वीट के तुरंत बाद केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने उनको कोट रिट्वीट करते हुए आतिशी पर सवाल खड़े कर दिए। शिनकुट्टी ने ट्वीट किया- “केरल के शिक्षा विभाग ने ‘दिल्ली मॉडल’ के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है। साथ ही पिछले महीने ‘केरल मॉडल’ का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई। हम जानना चाहेंगे कि AAP विधायक ने किन ‘अधिकारियों’ का स्वागत किया।”

 

आतिशी का ट्वीट वायरल होते ही कई यूजर्स इस मामले पर मजा लेने लगे। नंदा किशोर नाम के एक यूजर ने लिखा- “AAP के नेता ने फेक न्यूज फैलाने में बीजेपी नेताओं को टक्कर दे रहे हैं। सही वक्त है ट्वीट को डिलीट करने का।”

https://twitter.com/GNandaKishore_/status/1518154166660595712?s=20&t=_eag-_SYrN7OqDFXhT-Jug

 

एक यूजर ने लिखा- “आप पार्टी मतलब झूठ की दुकान”

एक दूसरे यूजर ने लिखा- “सारे ही झूठे पड़े हैं।”

 

राहुल उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो इसका मतलब है कि आपकी प्रेस विज्ञप्ति, सही है और आपका ट्वीट नहीं… जैसा कि केरल के अधिकारी कहते हैं?’ वहीं सोशल मीडिया पर इन ट्वीट्स के वायरल होने के बाद आतिशी ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में स्पष्टीकरण देते हुए लिखा- “प्रिय शिवनकुट्टी जी, अच्छा होता अगर आप इस मुद्दे पर ट्वीट करने से पहले तथ्य की जांच कर लेते। हमने वास्तव में क्या कहा, यह देखने के लिए आप हमारी प्रेस विज्ञप्ति को देखना चाहेंगे!”

 निष्कर्षः

फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि आतिशी द्वारा किया गया ट्वीट भ्रामक था, क्योंकि इस ट्वीट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केरल के अधिकारी ऑफिशियली दौरे पर आए थे। जैसा कि केरल के शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट का ऐसा ही मतलब समझा। वहीं दूसरे यूजर्स भी ट्वीट का यही निष्कर्ष निकाल रहे थे।