सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। वायरल इस पोस्ट में शख्स दावा कर रहा है कि उसे एक खोया हुआ परमाणु बम मिला है। वह इस व्यक्ति परमाणु बम का इस्तेमाल घर की बिजली बनाने के लिए करता है। इस शख्स को इस अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
वायरल हो रही इस फेसबुक पोस्ट के साथ प्रतिष्ठि न्यूज चैनल सीएनएन की कटिंग लगी हुई है। इस कटिंग के मुताबिक फ्लोरिडा के रहने वाले इस शख्स को अमेरिका का खोया हुआ परमाणु बम मिला था। जिसको 27 साल से इस्तेमाल कर यह शख्स बिजली बना रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस न्यूज की कटिंग को सीएनएन का बताया जा रहा है। इस कटिंग से यह भी साफ हो रहा है कि इस न्यूज को 12 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे पोस्ट किया गया है। तो सबसे पहले हमने सीएनएन की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर चेक किया। लेकिन 12 अप्रैल 2022 को सीएनएन द्वारा की गई ऐसी कोई न्यूज या पोस्ट नहीं दिखी।
इसके बाद हमने गूगल पर इस न्यूज के ‘टाइटल’ को सर्च किया। लेकिन हमें इसके टाइटल से मिलता जुलता कोई समाचार नहीं मिला। हालांकि कुछ वेबसाइट्स पर यह खबर मिली, लेकिन उन वेबसाइट की न्यूज में वायरल पोस्ट का हवाला देकर खबर प्रकाशित की गई।
इसके बाद हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके इन तस्वीरों की पड़ताल की। हमें सर्च करने पर पहली तस्वीर में दिख रहे शख्स को लेकर ‘द गार्जियन’ का एक लेख मिला। इस लेख के मुताबिक यह शख्स नस्लीय कमेंट करने का अपराधी है। इसका नाम टॉड वार्नकेन है। इसने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान एक अमेरिकी अश्वेत महिला को धमकी दी थी और उसकी पिटाई की थी।
वहीं दूसरी तस्वीर को सर्च करने पर हमें जर्मनी की “डीडब्ल्यू” का एक लेख मिला। इस लेख के मुताबिक- “युद्धकालीन गोला बारूद अभी भी जर्मन जलक्षेत्र में सड़ रहा है”। दरअसल द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान के गोला बारुद जो समुद्र में गिर गए थे, वो अभी भी जर्मन जल क्षेत्र में मौजूद हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत और भ्रामक है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।
दावा- एक शख्स द्वारा परमाणु बम से घर की बिजली बनाना?
दावा कर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक