सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पूरे मुंबई में रामनवमी का उत्सव मनाए जाने का है। वीडियो में लोग नाचते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया साइट्स पर लोग इस वीडियो को बेहद मजे से शेयर कर रहे हैं।
इसके अलावा, उत्सव के दौरान पृष्ठभूमि में संगीत भी सुना जा सकता है। एक ट्वीट में लिखा है, “बस #मुंबई फिर से शानदार हो रहा है, और पूरे #भारत में एक जैसा ही दृश्य है। #जयश्रीराम”
https://twitter.com/Aadhiraspeaks/status/1513028648365805571?s=20&t=T59sgyazEL6-hTUjLSLGHQ
Same posts are also being shared on Facebook.
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे तस्वीर और उसके साथ किए जा रहे दावे का हमारी टीम ने पड़ताल किया। तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर जानकारी सामने आई कि यह वीडियो पुराना है। यह वीडियो 5 अगस्त 2020 का है और यह वीडियो रामनवमी के जुलूस का नहीं बल्कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान का है।
Follow :- @Utsav_M_M
—————————–
◆ll जय श्री राम ll◆
—————————–
.
.@mumganeshutsav @Mum_Ganpati @GBM08_ @majha_bappa @MumbaiGanpati @MumbaiMT @Matapune @mahaganpatimaza @Chintamani1920 @DGPMaharashtra @Mumbaicha_Raja @Mumbaichinavrat pic.twitter.com/sTqm5VV9HG— Utsav_Marathi_Mansacha (@Utsav_M_M) August 4, 2020
यूट्यूब पर इस वीडियो को साल 2021 में पोस्ट किया गया था।
निष्कर्ष:
यह वीडियो इस साल मुंबई में राम नवमी के जुलूस का नहीं है। यह वीडियो गणेश चतुर्थी उत्सव का है, जहां एक फ्लाईओवर के नीचे भारी भीड़ नाचते हुए जश्न मना रही है। इस पुराने वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
दावा– मुंबई में निकाला गया रामनवमी का जुलूस
दावाकर्ता– सोशल मीडिया
फैक्ट चेक– भ्रामक