सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी एक महिला की तलाशी ले रही है। तलाशी के दौरान महिला के पास से पिस्टल बरामद होती है।
सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिस महिला के पास पिस्टल बरामद हुई है वह शिक्षिका है और वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है। दरअसल कई यूजर्स महिला के पास पिस्टल बरामद होने की घटना को हाल ही राजस्थान के करौली हिंसा और रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा से जोड़ रहे हैं।
अयाचक नाम के ट्वीटर यूजर ने महिला के पास से पिस्टल बरामद होने की घटना पर लिखा- “UP : मैनपुरी में जींस में तमंचा लगाकर घूम रही एक मुस्लिम शिक्षिका को पुलिस ने दबोचा है।”
https://twitter.com/eternalroute/status/1513923094938677250?s=20&t=tvU6Bsat_PGmM2egHSUg3A
अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मुस्लिम महिला शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया। यूजर्स इस वीडियो के साथ #Muslimterrorist हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
UP : मैनपुरी में जींस में तमंचा लगाकर घूम रही एक मुस्लिम शिक्षिका को पुलिस ने दबोचा है।#MuslimGirls #MuslimTerrorist pic.twitter.com/vAf1gtF279
— Anchal Kashyap (@IamAnchal_007) April 13, 2022
https://twitter.com/SUDHIRV91474043/status/1514137440486715394?s=20&t=tvU6Bsat_PGmM2egHSUg3A
फैक्ट चेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद, हमें Jsnewstimes के लेख में वीडियो मिला। रिपोर्ट के जरिए हमें पता चला कि उसका नाम कश्मीरा यादव है और वह फिरोजाबाद की रहने वाली है। इसलिए उनके मुस्लिम होने की खबर गलत है।
दूसरा सबूत
News24 ने भी वायरल वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में उन्होंने कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया कि पकड़ी गई शिक्षिका मुस्लिम है।
UP : मैनपुरी में जींस में तमंचा लगाकर घूम रही शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/EuBqWD823F
— News24 (@news24tvchannel) April 12, 2022
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। क्योंकि जिस शिक्षिका के पास से पिस्टल बरामद हुआ है, वह मुस्लिम समुदाय की नहीं बल्कि यादव जाति से ताल्लुक रखती है।
दावा- मुस्लिम महिला के पास से बरामद हुई पिस्टल
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक