Home / Misleading / फैक्ट चेकः क्या इमरान खान के समर्थन में तुर्की में हुआ प्रदर्शन

फैक्ट चेकः क्या इमरान खान के समर्थन में तुर्की में हुआ प्रदर्शन

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बने है। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी दलों की जीत हुई थी। जिसके बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था। पाकिस्तान के इस सियासी घटना की पूरी दुनिया में चर्चा रही। सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक पाकिस्तान चर्चा का विषय रहा।

सोशल मीडिया पर इस सियासी घटनाक्रम की खूब चर्चा हुई। कई लोगों ने इस मामले पर फेक और भ्रामक न्यूज भी जमकर फैलाए। @russia_urdu नाम के एक यूजर ने एक विरोध प्रदर्शन की तस्वीर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में तुर्की में सत्ता परिवर्तन का समर्थन करने वाले विपक्षी दलों का एक वीडियो जारी किया, जिस पर तुर्की ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तस्वीर और पाकिस्तान का झंडा भी साथ में रखा था।

https://twitter.com/russia_urdu/status/1511552744200577028?s=20&t=CC52xNoCsMVbol_A7HiK3g

कई अन्य यूजर्स ने भी वही तस्वीर शेयर की, जहां लोग इमरान खान की तस्वीर पकड़े हुए हैं और दूसरी पोस्टर में किसी देश के निजी मामले में दूसरे देशों के हस्तक्षेप न करने की अपील लिखी है।

https://twitter.com/mak_pak1/status/1511652157300387841?s=20&t=F7g5rW8JZRlpZbRt3EeXAA

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे इस तस्वीर को क्रॉस-चेक करने के बाद हमें समाचार एजेंसी एएफपी पर वही तस्वीर मिली। यह तस्वीर 15 जून 2017 की है जब तुर्की के नागरिक इस्तांबुल में अपने एक सांसद की कैद का विरोध कर रहे थे।

तस्वीर को देखने के बाद हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि तुर्की में एक विरोध प्रदर्शन की यह पुरानी तस्वीर है। इस तस्वीर को एडिट करके इसमें पाकिस्तान का झंडा और पूर्व पीएम इमरान खान की फोटो लगा दी गई थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

दावा- इमरान खान के समर्थन में तुर्की में हुआ प्रदर्शन

दावाकर्ता @russia_urdu

फैक्ट चेक- भ्रामक

 

Tagged: