Home / Misleading / फैक्ट चेक: अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह की शराब पीने वाली तस्वीरों की सच्चाई

फैक्ट चेक: अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह की शराब पीने वाली तस्वीरों की सच्चाई

पंजाब के सीएम भगवंत मान को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार फेक दावे किए जाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर भगवंत मान को ट्रोल करते हुए उन्हें शराबी करार दिया जाता है। इसके लिए फेक वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया जाता रहा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को डिनर में चिकन और शराब परोसी गई है।

प्रवीण श्रीवास्तव नाम के यूजर ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की एक आदमी के साथ डिनर करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में भगवंत मान और केजरीवाल को परोसे गए खाने के साथ शराब के गिलास दिख रहे है। प्रवीण श्रीवास्तव ने लिखा कि- बड़ी मुश्किल से तलाशी है उड़ता पंजाब के साथ झूमती दिल्ली।

Facebook Post
Facebook Post

 

कई अन्य यूजर्स भी यही वायरल तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं और तस्वीर में शराब की ओर इशारा कर पंजाब के विकास पर सवाल उठा रहे हैं।

Facebook Post

 

फैक्ट चेकः

वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर साल 2021 में भी वायरल हुई थी। जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने डिनर पर बुलाया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) चंडीगढ़ ने 22 नवंबर 2021 को ट्वीट में ड्राइवर के घर डिनर करते हुए दोनों का वीडियो पोस्ट किया था।

TOI की रिपोर्ट में हम वायरल तस्वीर भी देख सकते हैं। इसमें डिनर में परोसे गए चिकन या शराब जैसी कोई चीज नहीं मिली। इसलिए यह स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है।

दावा- केजरीवाल और भगवंत मान ने डिनर में शराब पिया

दावाकर्ता- Praveen Srivastava

फैक्ट चेकः भ्रामक और फेक