टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में अर्धशतक लगाया। उनके साथ टीम का सही नेतृत्व नहीं करने को लेकर भी कई विवाद जुड़े हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके संन्यास या किसी क्रिकेट मैच में न खेलने के फैसले की खबरें वायरल हो रही हैं।
Aaron Finch has decided to retire from all forms of cricket. He has arranged for a press conference tomorrow. pic.twitter.com/T2ZnJjllQg
— MiSsI17_02 (@K_MiSsI17_02) April 3, 2022
उनके रिटायरमेंट की खबरे 3 अप्रैल के आसपास से ही वायरल हो रही। वहीं यूजर्स ने भी यह दावा किया कि खबर के एक दिन बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाने वाले थे।
फैक्ट चेक
टी20 में जीत के बाद, उन्होंने मैच के दौरान अपने बल्लेबाजी कौशल पर सवाल नहीं उठाने की बात कही। उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि वह पिछले मैचों में खराब दौर से गुजर रहे थे, फिर भी वह अपने प्रशिक्षण और वापसी में विश्वास करते हैं।
नीचे दिया गया वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच का है जहां ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। पूरे वीडियो में उन्होंने अपने संन्यास के बारे में कुछ नहीं बताया।
अत: यह साबित होता है कि फिंच ने अपने संन्यास के बारे में ऐसी कोई घोषणा नहीं की।
Claim review: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं
Claim by: MiSsI17_02
Fact check: फेक