डिजिटलाइजेशन के इस दौर में इंटरनेट पर सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध है। सोशल साइटों जैसे फेसबुक और ट्वीटर पर प्रसारित होने वाली सूचनाओं पर लोग भरोसा करते हैं, लोगों का भरोसा इन सूचनाओं पर तब और ज्यादा बढ़ जाता है, जब कोई ब्लू टिकधारी यानी वेरीफाइड यूजर इसे शेयर करता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि वेरीफाइड यूजर्स हमेशा सच और तथ्यपरक कंटेंट शेयर करत हैं। हम पहले ही योगी देवनाथ, मुशाल मलिक और नवीन कुमार जिंदल जैसे वेरीफाइड यूजर्स द्वारा शेयर किए गए फेक और भ्रामक कंटेंट का विश्लेषण कर चुके हैं। ऐसे और भी कई अकाउंट हैं जो काफी मशहूर हैं, जो ट्विटर का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने या नफरत फैलाने के लिए करते हैं। यहां, इस विशेष विश्लेषण में हम ऐसे ही एक व्यक्ति खालिद बेयदौन द्वारा फैलाए गए फेक और भ्रामक कंटेंट का विश्लेषण करेंगे।
खालिद बेयदौन कौन है?
खालिद एक लॉ प्रोफेसर, लेखक और कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैन हैं, जैसा कि उनके ट्विटर बायो में लिखा गया है। वह ‘अमेरिकन इस्लामोफोबिया’ जैसी किताबों के लेखक भी हैं। इसके अलावा, खालिद अक्टूबर 2013 में ट्विटर से जुड़े। उनकी टाइमलाइन से पता चलता है कि वह अत्यधिक सक्रिय और प्रभावी रहते हैं। उन्होंने ट्विटर पर करीब 6,000 से अधिक ट्वीट किए हैं।
इसके अलावा, उनकी पोस्ट की टाइमलाइन से पता चलता है कि वह इस दौरान काफी सक्रिय रहे हैं।
सबसे ज्यादा पोस्ट 28 मार्च 2021 को की गई थी, उस दिन लगभग 40 ट्वीट किए गए थे।
खालिद बेयदौन द्वारा किए गए पोस्टः
जब हमने खालिद द्वारा किए गए पोस्टों पर नजर डाला, तो हमने पाया कि उन्होंने भारत, चीन, यूक्रेन और अफगानिस्तान के प्रशासन के बारे में कई पोस्ट किए हैं और उनके ज्यादातर ट्वीट इस्लामिक भावनाओं से भरे होते हैं।
कश्मीर के बारे में पोस्टः
हमने देखा कि उन्होंने कश्मीर में विशेष रुचि ली और कश्मीर को लेकर कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिस पर फ्री कश्मीर लिखा हुआ है।
इसी तरह, एक ऐसे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “प्रश्न: जब रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण किया तो यूक्रेन को चौबीसों घंटे मीडिया कवरेज क्यों मिली? लेकिन…#कश्मीर को जीरो। मीडिया का ध्यान तब मिला जब भारत और मोदी ने 2019 में इसे जबरदस्ती इसे अपने कब्जे में ले लिया?’
आपको बता दें कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। 26 अक्टूबर 1947 को विलय के दस्तावेज कश्मीर के राजा हरि सिंह द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बाद से कश्मीर भारत का हिस्सा है। कश्मीर के लोग भारत के नागरिक हैं, जिन्हें वे सभी विशेषाधिकार मिलते हैं जो एक भारतीय नागरिक को मिलते हैं। इसके अलावा कश्मीर को लेकर कानून में जो भी बदलाव होता है या 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त किया जाता है, ये सभी भारत का आंतरिक मामला है। कश्मीर की तुलना यूक्रेन की मौजूदा स्थिति से करना, जिस पर रूसी सेना का आक्रमण हो रहा है, यह लोगों को गुमराह करने का एक प्रयास है।
http1 | 2 |
मुसलमानों को भड़काने के लिए उत्तेजक पोस्टः
खालिद बेयदौन ने कई उत्तेजक ट्वीट किए हैं। जैसे उन्होंने ट्वीट किया, “यदि आप #India में हिंदुत्व वर्चस्व और हिंसा पर चुप हैं और भारत में रहते हैं – तो आप इसे विस्तार और आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।”
इसी तरह, अपने एक ट्वीट में, खालिद ने भारत सरकार पर असम में विशेष रूप से मुसलमानों के लिए जेल शिविर बनाने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, “मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार असम में बड़े पैमाने पर जेल कैंप बना रही है। #भारत का उद्देश्य क्या है? बिना दस्तावेजों के मुस्लिम नागरिकों को कैद करना, उनकी नागरिकता छीन लेना और मुस्लिम आबादी को सांख्यिकीय रूप से कम करना।
इसके अलावा, भारत पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, “जब से भाजपा सत्ता में आई है – #भारत मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ वैश्विक हिंसा का केंद्र बन गया है।”
1. | 2 |
3
|
भारत में इस्लामोफोबिया के बारे में ट्वीट्सः
खालिद बेयदौन ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “भारत वैश्विक इस्लामोफोबिया का केंद्र है।” ऐसे ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यह फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका हुआ करता था। अब, भारत और चीन वैश्विक इस्लामोफोबिया के केंद्र हैं।”
1 | 2 |
भ्रामक समाचारों का प्रसारः
खालिद ने बहुत सारी भ्रामक या झूठी खबरें पोस्ट की हैं और उनमें से कई भारत से संबंधित हैं।
उदाहरण के लिए, अपने एक ट्वीट में खालिद बेयदौन ने एक भ्रामक खबर पोस्ट की जिसे डीएफआरएसी ने पहले ही कवर किया है, “क्या बहरीन में एक हिंदू रेस्तरां मालिक ने हिजाब पहनने वाली महिला के प्रवेश से इनकार किया?”
फिर, उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, “राज्य ने हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन करने पर होटलों को ध्वस्त कर दिया”। लेकिन, होटल के विध्वंस का असली कारण यह था कि यह एक अनधिकृत संपत्ति पर बनाया गया था। इसलिए इस घटना को सांप्रदायिक रंग देना भ्रामक है।
Udupi: Unauthorised Hotel building belonging to SDPI district president demolished
1 | 2 |
अकाउंट मेंशनः
खालिद बेयदौन द्वारा मेंशन किए गए अकाउंट्स का ग्राफ नीचे दिया गया है। उन्होंने @batulmaal को सबसे अधिक 60 बार टैग किया है, उसके बाद @cjwerleman और @cjwerlemanshow को क्रमशः 46 और 24 बार टैग किया है। उन्होंने कई बार @hindutvawatchin को टैग भी किया है।
खालिद बेयदौन द्वारा रीट्वीटः
भारत से संबंधित उनके अधिकांश रीट्वीट में घृणा और भ्रामक सामग्री शामिल है। उन्होंने CJ Werleman के कई पोस्ट को रीट्वीट किया है। जैसा कि हम पहले ही एक्सक्लूसिव रिपोर्ट (लिंक) में सीजे वेरलेमैन के नफरत वाले पोस्ट और कंटेंट को कवर कर चुके हैं।
इसके अलावा, उन्होंने सीजे वेरलेमैन के एक भ्रामक ट्वीट को रीट्वीट किया कि “मुस्लिम लड़कियों को वैसे ही जीने दो जैसे वे जीना चाहती हैं।” दरअसल भारत में जन्मी मिस यूनिवर्स @HarnaazKaur ने हिजाब को लेकर सवाल पर मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को निशाना बनाना बंद करने का आग्रह किया था। लेकिन, वास्तव में हरनाज कौर ने कहा कि लड़कियों (विशेष रूप से मुस्लिम लड़कियों को नहीं) को निशाना न बनाएं और उन्हें वैसे ही जीने दें जैसे वे जीना चाहती हैं। इसलिए, सांप्रदायिक रंग देने के लिए मुस्लिम शब्द को जोड़ना और इसे भ्रामक तरीके से प्रस्तुत करना गलत है।
1 | 2 |
वर्डक्लाउड
नीचे वर्डक्लाउड में वो शब्द हैं, जो दिखाता है कि खालिद बेयदौन के ट्वीट्स में ज्यादातर कौन से शब्द इस्तेमाल किए गए थे। कुछ शब्दों में शामिल हैं, “मुस्लिम”, “किल्ड”, “युद्ध”, “भारत”, “हिजाब”, “कश्मीर”, आदि।
हैशटैग का इस्तेमालः
नीचे हैशटैग को दर्शाने वाला ग्राफ है, जो ज्यादातर खालिद बेयदौन के ट्वीट में इस्तेमाल किया गया था। कुछ हैशटैग में #भारत सबसे अधिक बार उपयोग किया गया, यानी 120 से अधिक बार, उसके बाद #रमजान, #कश्मीर, #यूक्रेन, #अफगानिस्तान क्रमशः 52, 41, 30 और 27 बार उपयोग किया गया।
ट्विटर फॉलोअर्स
खालिद बेयदौन के ट्वीटर फॉलोवर्स नीचे दिए गए हैं। उनको फॉलो करने वाले कुछ बड़े अकाउंट्स में @MNG_GiLL, @NabiyaKhan11, @aima_kh, @k11k_444 शामिल हैं।
फॉलोवर्स की लोकेशनः
इस विश्व मानचित्र से पता चलता है कि अधिकतम 5000 फॉलोवर्स में से 900 से अधिक यूजर्स भारत से हैं, इसके बाद पाकिस्तान में 370 यूजर्स हैं, इसके बाद अमेरिकी और ब्रिटेन से 161 और 76 फॉलोवर्स हैं।
पोस्ट के प्रकार
नीचे दिए गए पाई चार्ट से पता चलता है कि खालिद बेयदौन लगभग 82% के साथ अधिकतम ट्वीट करते हैं और उसके बाद क्रमशः 15% और 3% के साथ रीट्वीट और रिप्लाई करते हैं।
मीडिया के प्रकार
यह देखा जाता है कि तुलनात्मक रूप से वह वीडियो और GIFs के बजाय तस्वीरें बहुत पोस्ट करते हैं।
ट्वीट करने के लिए प्रयुक्त डिवाइसः
यह देखा गया है कि उनके अधिकांश ट्वीट एक iPhone से किए गए थे, जिसमें लगभग 2,000 ट्वीट थे और बाकी ट्विटर के वेब ऐप से किए गए थे।
निष्कर्ष
इसलिए हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बाद साफ है कि खालिद बेयदौन ने भारत को लेकर काफी नफरत भरे ट्वीट किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने कश्मीर के बारे में बहुत से भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किए हैं और भारत पर अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी के खिलाफ साजिश और हिंसा का झूठा आरोप लगाया है। कश्मीर ही नहीं, उन्होंने भारत के कई आंतरिक मुद्दों पर ट्वीट किया है और कई खबरें भ्रामक तरीके से पेश की हैं।