गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी ने बड़ी रैली की। इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए। आम आदमी पार्टी ने इस रैली में गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त कराने का वादा किया।
वहीं इस रैली को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक फोटो और तथ्य वायरल हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने रैली को लेकर दावा किया कि केजरीवाल और मान की रैली में उपस्थित भीड़ ने किसी भी रैली में शामिल लोगों की संख्या को लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इसके लिए यूजर्स द्वारा न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर का स्क्रीन शॉट भी वायरल किया जा रहा है। वायरल इस स्क्रीन शॉट में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की रैली में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे।
Suresh Kochatti नाम के एक वेरीफाइड फेसबुक यूजर ने न्यूयॉर्क टाइम्स की वायरल तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि आम आदमी पार्टी की रैली में 25 करोड़ लोग शामिल नहीं बल्कि रिकॉर्ड 25 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, क्योंकि गुजरात की कुल आबादी 6.5 करोड़ है।
वायरल तस्वीर पोस्ट करने वाले एक अन्य यूजर ने दावा किया कि गुजरात की आबादी केवल 6.2 करोड़ है।
https://twitter.com/Lost_human19/status/1510557136857694211?s=20&t=NsV-MYOLObRKgRAUPeYIMg
फैक्ट चेकः
यह तस्वीर इतनी वायरल हुई कि इसको लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स NY Times Communications ने खुद खंडन किया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने 3 अप्रैल को ट्वीट करके इस खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने समाचार पोर्टल की वॉल पर शेयर किया और इसकी जांच करने के लिए कहा, क्योंकि उन्होंने गुजरात में AAP की रैली के संबंध में ऐसी किसी भी खबर को कवर नहीं किया है।
The screenshot in that tweet is a mocked up image. The New York Times did not write or publish that story. Our coverage can be found at https://t.co/wnc1L2kU2m.
— NYTimes Communications (@NYTimesPR) April 3, 2022
वाशिंगटन पोस्ट की कॉलमनिस्ट और ट्विटर पर वेरीफाइड यूजर राणा अय्यूब RanaAyyub ने उसी वायरल तस्वीर को पोस्ट किया और दावा किया कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर भारत के दक्षिणपंथियों द्वारा प्रसारित की जा रही है।
This photo shopped image is being circulated as a @nytimesworld story by the right wing in India. NYT or any other international publication will never use the term ‘crore’. Basics ? @meslackman https://t.co/ZM3E0gyfC2
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) April 3, 2022
इस फैक्ट से साबित हो रहा है कि आम आदमी पार्टी की रैली में 25 करोड़ लोगों के शामिल होने का दावा झूठा है और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर की स्क्रीन शॉट फेक है।
दावाः अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल हुए 25 करोड़ लोग
दावाकर्ता: सुरेश कोचट्टी
फैक्ट चेक: फेक