हिमालया के प्रोडक्ट्स को लेकर इंटरनेट पर विवाद जारी है। लोग दावा कर रहे हैं कि हिमालया के प्रोडक्ट हलाल सर्टिफाइड हैं।
दरअसल ट्विटर यूजर @TheAtulMishra ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि “कृपया मुझे बताएं कि यह फर्जी खबर है @HimalayaIndia मेरा पूरा परिवार हिमालय उत्पादों से प्यार करता है।”
Please tell me this is fake news @HimalayaIndia. My whole family loves Himalaya Products. pic.twitter.com/MxIx80BMtV
— Atul Kumar Mishra (@TheAtulMishra) March 30, 2022
यह तस्वीर इंटरनेट पर हजारों बार वायरल हुई। और, कुछ यूजर्स ने हिमालया के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के लिए #BoycottHimalaya ट्रेंड भी शुरू कर दिया।
https://twitter.com/ss_santu/status/1509238791810158593
परेश रावल जैसी हस्तियों ने भी इस #BoycottHimalaya ट्रेंड में हिस्सा लिया।
यह भी पढे : क्या गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर में नहीं हुई कोई मौत, जैसा कि अमित शाह ने किया दावा?
फैक्ट चेक:
हमारे फैक्ट चेक में हमें हिमालया वेलनेस कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला।
— Himalaya Wellness Company (@HimalayaIndia) April 1, 2022
उपरोक्त ट्वीट में हिमालय ने स्पष्ट किया है कि कुछ देशों में हलाल प्रमाणीकरण अनिवार्य है। इसलिए, हलाल प्रमाणीकरण केवल ऐसे देशों के लिए संबंधित नियमों के अनुसार प्राप्त किया जाता है।
इसके अलावा, यह भी स्पष्ट और पुष्टि की गई कि हिमालय के किसी भी उत्पाद में मांस नहीं है जैसा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाया गया है, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। हलाल प्रमाणीकरण का मतलब यह नहीं है कि उत्पाद में पशु-व्युत्पन्न सामग्री शामिल है।
इसके अलावा, हमने यह भी पाया है कि बाजार में कई कंपनियां हलाल सर्टिफाइडउत्पाद बेचती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनमें हलाल मांस होता है। टाटा, रिलायंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जैसी कंपनियों के उत्पाद भी हलाल सर्टिफाइड हैं।
इसलिए, यूजर का दावा भ्रामक है।