एक वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि यूएई ने थ्री- स्टोरी एयरक्राफ्ट बनाया किया है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि हवाई अड्डे से थ्री- स्टोरी एयरक्राफ्ट के ऊपर से उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर उसके पंखो को छु रहे हैं, कुछ वाहनो को रनवे पर विमान के नीचे से गुजरते हुए और फिर उस सड़क पर रोक दिया जाता है, जहाँ से एयरक्राफ्ट गुजरता है।
इसके अलावा, तस्वीर के साथ एक यूजर ने लिखा की UAE एक इवेंट है, थ्री प्लेन को एक साथ उड़ाना, अविश्वसनीय सच, जरा देखिये,।
कई अन्य सोशल मीडिया युजर्स ने इस वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेक–
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यूट्यूब चैनल पर इसी वीडियो का नाम BBB-Gaming है।
इसके अलावा, वीडियो को 28 फरवरी, 2021 को कैप्सन् के साथ अपलोड किया गया था, “ह्यूज ट्रिपल- प्लेन हाईवे पर इमर्जेंसी लैंडिंग करते हैं।
इसके अलावा, डिस्क्लैमेर मे लिखा है, “इस वीडियो में सब कुछ वास्तविक जीवन में नहीं होता है, क्युकी यह स्थिति मेरे लिए उड़ान उत्तेजना में प्रयास करने के लिए सिर्फ एक चुनौती है”।
इसलिए, यह एक पुराना वीडियो है।
निसकर्ष
इसलिए यूजर्स इस तस्वीर के झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। UAE ने अब तक कोई थ्री- स्टोरी प्लेन पेश नही किया है। ये दृश्य UAE के थ्री- स्टोरी प्लेन का नहीं, बल्कि GTA गेम का है।
Claim Review : यूएई ने कोई भी थ्री- स्टोरी एयरक्राफ्ट पेश नहीं किया है।
Claimed by : सोशल मीडिया यूजर्स
Fact Check : फेक