फैक्ट चेक: क्या सीएम योगी ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का बॉयकॉट करने को कहा?

Fact Check hi Featured Misleading

शाहरुख खान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान वायरल हो रहा है। जय राजपूताना ने सीएम योगी का एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि उन्होंने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का बहिष्कार करने की बात कही है।

कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो पोस्ट कर इसे भगवा विरोधी मानसिकता के तौर पर लिया है।

फैक्ट चेक:

रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि सीएम योगी का वायरल वीडियो 2015 का है। जब देश में असहिष्णुता के सबंध में बयान को लेकर शाहरुख खान विवादों में आए थे। तब यूपी के सीएम का बयान सामने आया था।

The Indian Express

वहीं वीडियो को सुनने पर हमने यूपी के सीएम को फिल्म पठान का जिक्र करते हुए नहीं पाया। उन्होने केवल शाहरुख खान का ही नाम लिया।

निष्कर्ष: अत: वायरल दावा फेक है।

Claim Review : सीएम योगी ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का बहिष्कार करने को कहा

Claim by: जय राजपूताना

Fact check: भ्रामक