पाकिस्तान के जेट विमानों पर हमले की खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। RAA एजेंट ने दुर्घटनाग्रस्त पाकिस्तानी जेट की 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं और दावा किया है कि नीलम घाटी के पास एलओसी पर भारतीय वायु सेना द्वारा 1 जेट को मार गिराया गया।
https://twitter.com/wolf_13988/status/1507926188098203648?s=20&t=xY5kZ_zgOxD8WFZ7FLJovQ
कई अन्य यूजर्स ने भी पीएएफ अधिकारियों के लिए दुख जताया और दावा किया कि अन्य दो जेट विमानों को ईरान ने उनकी सीमा पर मार गिराया।
https://twitter.com/gkrgovind/status/1508099333803376641?s=20&t=Q6sOf29xwbaI9h4Czy8cjw
फैक्ट चेक:
वायरल तसवीरों के रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये चारों तस्वीरें पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट के साथ हुई अलग-अलग घटनाओं से ली गई हैं।
डेली पाकिस्तान के अनुसार, वायरल तस्वीर का एक विमान जनवरी 2017 में मैनवाली एयरबेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में दो पीएएफ अधिकारियों की मौत हो गई थी।
ये हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ था।
एक अन्य तस्वीर एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान सरगोधा के पास दुर्घटनाग्रस्त पीएएफ जेट की थी।
इसलिए, हाल ही में भारत और ईरान द्वारा पाकिस्तानी जेट पर ऐसा कोई हमला नहीं किया गया और दुर्घटनाग्रस्त पाकिस्तानी विमानों की पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर प्रसारित की गई।
Claim review: IAF ने LOC पर पाकिस्तानी जेट पर किया हमला
Claim by: RAA Agent
Fact check: भ्रामक