सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि योगी सरकार के कर्मचारी बुलडोजर लेकर इतने लापरवाह और बेलगाम हो गए हैं कि उन्होंने एक गाय की जान ले ली। सोशल मीडिया के यूजर्स इस घटना के लिए यूपी की योगी सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार द्वारा बुलडोजर का इस्तेमाल करना काफी विवादित रहा है। कई लोग इस तरह की कार्रवाईयों को संवैधानिक और न्याय व्यवस्था के विपरीत मानते हैं। उनका मत है कि लोकतंत्र में सजा देने का अधिकार भारत की न्यायिक व्यवस्था के तहत न्यायालयों को है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने जेसीबी द्वारा गाय की हत्या किए जाने का वीडियो फेसबुक और ट्वीटर सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया है।
दावा संख्या-1
दावा संख्या-2
दावा संख्या-3
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। हमें सर्च करने पर न्यूज वेबसाइट ‘मुंबई मिरर’ और ‘मिड डे’ का एक लिंक मिला। लिंक को ओपेन करने पर इस घटना के संदर्भ में सच सामने आया। दरअसल यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि महाराष्ट्र के पुणे के ग्रामीण इलाके की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी के पंजे द्वारा एक सांड को दबाया जा रहा है। उसको प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस प्रताड़ना के कुछ देर बाद सांड की मौत हो जाती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल रोहित शिवाजी आटिल और भाऊसाहेब अन्ना खारतोड़े को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि महाराष्ट्र की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा योगी सरकार के बुलडोजर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा- योगी सरकार के बुलडोजर ने ली गाय की जान
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक